1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षा

इतिहास में आजः 18 अक्टूबर

१८ अक्टूबर २०१३

1386 में आज के दिन जर्मनी के सबसे पुराने विश्वविद्यालय, हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी.

https://p.dw.com/p/1A1XI
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस दिन हाइडेलबर्ग के चर्च ऑफ होली स्पिरिट में खास सभा का आयोजन किया गया और शहर में यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई. 19 अक्टूबर 1386 को यहां पहला लेक्चर हुआ और फिर नवंबर में मार्सिलियस ऑफ इंगहेन को यूनिवर्सिटी का पहला वाइस चांसलर बनाया गया.

यूनिवर्सिटी का आदर्श वाक्य, 'सेंपर एपर्टस' यानी सीखने की किताब हमेशा खुली है. यूनिवर्सिटी का नाम रखा गया रुपरेष्ट कार्ल्स यूनिवर्सिटी.

1899 से यह कोएड यूनिवर्सिटी है. अब यहां 12 अलग अलग विषय पढ़ाए जाते हैं. यह जर्मन एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी है. यहीं लीग ऑफ यूरोपियन रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाई गई थी.

अक्सर अधिकतर विषय जर्मन भाषा में ही पढ़ाए जाते हैं. यूनिवर्सिटी में भारत विद्या यानी इंडोलॉजी का बड़ा विभाग है, जहां हिन्दी, मराठी, बांग्ला, तमिल और उर्दू के साथ ही संस्कृत में व्यापक शोध कार्य किया जा रहा है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी