1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवादों के साये में माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि

८ अक्टूबर २०११

माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देने के लिए लंदन में एक खास शो हो रहा है. लेकिन इस पर लॉस एंजिल्स में एमजे के डॉक्टर पर चल रहे गैरइरादतन हत्या के आरोपों के मामले की सुनवाई की छाया पड़ गई है. शनिवार शाम को है शो.

https://p.dw.com/p/12oGB
तस्वीर: AP

कार्डिफ के मिलेनियम स्टेडियम में होने जा रहे इस खास शो में क्रिस्टीना एगीलेरा, स्मोकी रॉबिन्सन, ग्लैडिस नाइट, लियोना लुइस, ब्रिटिश बॉयबैंड जेएलएस और सी लो ग्रीन तो होंगे ही, विडियो के जरिए नॉएल बियॉन्से भी होंगी. रेटिंग में टॉप पर जा रहे ब्लैक आईड पीज ने इसी हफ्ते अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर इस शो से अपना नाम वापस ले लिया.

आयोजक क्रिस हंट इस नुकसान के बावजूद उम्मीद जता रहे हैं कि दर्शकों को एक बेहद शानदार शो देखने को मिलेगा. ग्लोबल इवेंट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हंट ने कहा, "सबकुछ हमने यह सोच कर तैयार किया है कि क्या माइकल इसे इस तरह से करने की मंजूरी देते. क्या उन्हें यह सब पसंद आता. हम आधुनिक युग के महान शोमैन के लिए कुछ खास करने की कोशिश कर रहे हैं."

Michael Jackson mit afrikanischen Kindern
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

जून 2009 में लंदन में खास शो के जरिए वापसी की तैयारी में जुटे 50 साल के माइकल जैक्सन की अचानक मौत हो गई. उनकी मौत के आखिरी चंद घंटों के एक एक पल की छानबीन की जा रही है. माइकल जैक्सन का इलाज करने वाले डॉक्टर कोनराड मर्रे पर उन्हें प्रोपोफॉल और दूसरी दर्दनिवारक दवाओं की घातक मात्रा देने का आरोप है. 25 जून 2009 को किराए के घर की बेडरूम में डॉक्टर कोनराड मर्रे ने ही उन्हें यह दवाएं दी थीं.

माइकल जैक्सन ने अपनी जीवन के आखिरी दिनों में ऐसे काम बहुत कम ही किए हैं जिन पर विवादों की छाया न पड़ी हो और उनके जीवन से शुरू हुई विवादों की ये लकीरें उनकी मौत के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं.

जैक्सन की रियासत इस शो में हिस्सा नहीं ले रही है और परिवार के सदस्यों की राय भी इस शो के बारे में बंटी हुई है. जैक्सन के भाई मार्लान, टीटो, जैकी और बहन ला टोया इस शो में परफॉर्म करेंगे. माइकल की मां कैथरीन भी इस शो में आ रही हैं और उनके साथ जैक्सन के तीनो बच्चे भी होंगे. जैक्सन की मां कैथरीन का कहना है, "माइकल जैक्सन जिस रूप में खुद को लोगों की यादों में बसे रहना चाहते थे, शो वैसा ही है."

जैक्सन को दो दूसरे भाई जरमाइने और रैंडी जैक्सन ने शो के समय को लेकर इसकी आलोचना की है. उनका कहना है कि डॉक्टर मर्रे की सुनवाई को इस वक्त महत्व दिया जाना चाहिए. एक बयान जारी कर दोनों भाइयों ने कहा, "हमें लगता है कि इस समय अपने भाई को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि हम यह दे सकते हैं कि उन्हें इंसाफ दिलाएं." दूसरी बहन जेनेट का भी कहना है कि मुकदमे की वजह से वह इस शो में हिस्सा नहीं ले सकतीं.

Trauerfeier Michael Jackson in Los Angeles
तस्वीर: AP

दुनिया भर में मौजूद जैक्सन के प्रशंसकों ने भी इस शो की आलोचना इसके वक्त की वजह से की है. कुछ लोगों की नाराजगी इसके आयोजन की जगह को लेकर भी है. शो के टिकटों की कीमत 100 डॉलर से शुरू होती है और कार्डिफ तक जाने का रास्ता जरा उल्टा है. लंदन के पश्चिम की ओर यह जगह करीब 240 किलोमीटर दूर है.

आयोजकों को शो के लिए कुछ बड़े नामों को जुटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. एक्टर जेमी फॉक्स और ब्रिटिश टीवी प्रेजेंटर फियर्ने कॉटन शो की मेजबानी करेंगे. कई प्रशंसक रॉक बैंड किस को बुलाने की वजह से भी नाराज हैं. बैड से जुड़े जीन सिमंस ने पिछले साल एक पत्रिका से कहा था, "इस बात में कोई शक नहीं कि 2005 में दुर्व्यवहार के मामले में बरी किए गए जैक्सन ने बच्चों का शोषण किया था."

विरोध बढ़ता देख जल्दबाजी में इसे वापस ले लिया गया लेकिन फिर भी प्रशंसकों की नाराजगी दूर नहीं हुई. माइकल जैक्सन के डच फैन क्लब के अध्यक्ष वेस्ले नूरहॉफ ने कहा, "जैक्सन की रियासत के इस शो में शामिल नहीं होने से प्रशंसक खुश नहीं हैं. ऐसा लगता है कि वे जल्दी से कंसर्ट आयोजित कर पैसा बनाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए था. केवल मर्रे की सुनवाई की वजह से ही नहीं. अगर माइकल को श्रद्धांजलि देनी है तो उसे शानदार होना चाहिए बिल्कुल माइकल की तरह."

हंट जोर देकर कह रहे हैं कि यह शो सफल होगा. उन्होंने बताया कि 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और उन्हें यकीन है कि 50 हजार की क्षमता वाली जगह पूरी तरह से भरी होगी. शो से जमा हुई रकम का एक हिस्सा एड्स प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स और प्रिंस ट्रस्ट को सामाजिक कामों के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्सा जैक्सन के बच्चों के लिए ट्रस्ट को दिया जाएगा. आयोजकों ने शो से होने वाली कमाई के इस्तेमाल के बारे में और ब्यौरा नहीं दिया. हंट के मुताबिक जैक्सन परिवार के 13 सदस्य इस कंसर्ट में आ रहे हैं और इनमें से कई स्टेज पर भी आएंगे. हंट का कहना है, "यह उनके अपने परिवार की श्रद्धांजलि है. मुझे उम्मीद है कि यह एक भावुक शाम होगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनःवी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी