1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

याहू ने किया मायर को गूगल

१७ जुलाई २०१२

इंटरनेट कंपनी याहू ने अपनी डूबती नैया संभालने के लिए गूगल की सबसे ताकतवर महिला मरीसा मायर को खोज निकाला है. सिर्फ 37 साल की मायर गूगल की बुनियाद रखने वालों में हैं और वह गूगल की 20वीं कर्मचारी थीं.

https://p.dw.com/p/15Ym2
तस्वीर: Reuters

10 साल पहले तक इंटरनेट के बेताज बादशाह याहू को उम्मीद है कि मायर कंपनी को फिर से ऊंचाइयों पर ला सकेंगी. हालांकि साल भर के अंदर वह तीसरी सीईओ हैं और उनके सामने गूगल और फेसबुक जैसी चुनौतियां हैं. इन्हीं दोनों वेबसाइट ने याहू का बाजार खराब कर दिया है. वह कार्यकारी सीईओ रॉस लेविनसन की जगह लेंगी.

लेकिन माहिर कंप्यूटर इंजीनियर मायर को यह पद देने के साथ याहू ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि अब वह वेबसाइट पर कंटेंट की जगह तकनीकी विकास पर जोर देगा. मायर गूगल की पहली महिला इंजीनियर रही हैं और गूगल के साफ सुथरे फ्रंट पेज के लिए उन्हें ही श्रेय दिया जाता है. हालांकि वह अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. सिलिकन वैली में वह उन गिनी चुनी महिलाओं में हैं, जिनके बारे में सबको जानने की दिलचस्पी होती है.

मायर का कहना है कि वह याहू के प्रस्ताव को ना नहीं कह पाईं, "यह बहुत ही मुश्किल और प्रतियोगी जगह है. मुझे नहीं लगता कि सफलता की कोई गारंटी है. मेरा फोकस हमेशा की तरह यूजर और शानदार तकनीक पर होगा." नए सीईओ की घोषणा होने के साथ ही याहू के शेयर भाव भी बढ़ गए. मायर को अपना काम मंगलवार को शुरू करना है. उसी दिन कंपनी के तिमाही नतीजे भी बताए जाएंगे. हालांकि इसके बाद के कांफ्रेंस में वह नहीं होंगी.

Symbolbild Yahoo
तस्वीर: dapd

साल भर का खेल

मायर भले ही गूगल की सबसे ताकतवर महिला हों लेकिन हाल के दिनों में कंपनी ने उन्हें भी हाशिए पर खड़ा किया है. फेसबुक से चुनौती मिलने के बाद गूगल में एरिक श्मिट की जगह खुद लैरी पेज ने कामकाज संभाल लिया और उसके बाद मायर को उस कोर ग्रुप से हटा दिया गया, जो सीधे सीईओ को रिपोर्ट करता है. इसकी जगह उन्हें रणनीतिक फैसले लेने का जिम्मा सौंप दिया गया.

इस एक साल में याहू में भी काफी बदलाव हुए. मई में स्कॉट थॉमसन ने विवादों के बीच इस्तीफा दे दिया. उन पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप है. उन्होंने छह महीने से भी कम काम किया. थॉमसन ने खुद बड़बोली कारोल बार्ट्स की जगह ली थी, जिन्हें याहू ने पिछले साल सितंबर में हटा दिया था.

गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल शुरू करने वालों में एक पॉल बुखहाइट का कहना है, "वह एक नया नजरिया सामने लाने वाली हैं. यह साफ है कि याहू को एक नई दिशा चाहिए और एक नई सोच चाहिए." समझा जा रहा था कि याहू आगे का रास्ता लेविनसन के साथ तय कर सकता है, जिन्होंने हाल के दिनों में मीडिया पार्टनरशिप पर ध्यान दिया है. उन्होंने फेसबुक के साथ बड़ा विवाद हल कर लिया है और भारी भरकम पैसे देकर चीन की वेबसाइट अलीबाबा डॉट कॉम को खरीदा है.

मायर का कहना है कि याहू मीडिया और तकनीक दोनों क्षेत्रों में महारत हासिल कर सकता है, "याहू को लेकर एक बेतुकी बहस चल रही है, तकनीक और मीडिया को लेकर. मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है. अगर आप बड़ी तकनीकी कंपनियों को देखेंगे, तो पाएंगे कि मीडिया भी उनके कारोबार का बड़ा हिस्सा है."

Symbolbild Google
तस्वीर: dapd

सिलिकन वैली की लेडी

मायर लंबे अर्से से सिलिकन वैली में हैं और बहुत पहले ही उनका दर्जा एक सेलिब्रेटी की तरह हो चुका है. इसी साल अप्रैल में वाल मार्ट ने उन्हें अपने निदेशक मंडल में शामिल किया है. गूगल में काम करने वाले एक सूत्र का कहना है कि मायर बेहद समझदार हैं और जम कर काम करती हैं. बरसों साथ काम कर चुके इस सूत्र का कहना है, "वह भावनाओं से बहुत कम काम लेती हैं और नतीजे पर भरोसा रखती हैं. कभी कभी वह बेहद जिद्दी हो जाती हैं. खास कर जब उनके तर्क के समर्थन में उनके पास अच्छे आंकड़े हों."

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में मास्टर की डिग्री लेने वाली मायर तकनीक की दुनिया में ज्यादा महिलाओं को लाने पर ध्यान देती हैं. लेकिन साथ ही मॉर्डन फैशन और डिजाइन पर भी खूब बात करती हैं. वह काफी पार्टियां देती हैं. गूगलप्लेक्स के पास ही उनका विशालकाय भवन है और वह शादीशुदा हैं. उन्होंने 2009 में रियल एस्टेट निवेशक जखारी बोग के साथ शादी की. याहू में जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है कि वह मां बनने वाली हैं.

इस जोड़े ने 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पैसे जुटाने के लिए पालो ऑल्टो के घर में बड़ी पार्टी की थी. यहां की फीस थी, एक प्लेट के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर.

एजेए/आईबी (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें