1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत का सेंसर बोर्ड परिपक्वः आमिर खान

५ जुलाई २०११

अपशब्द भरी वयस्कों की कॉमेडी डेल्ही बेली को पाकिस्तान और नेपाल में दिक्कतों को सामना करना पड़ा लेकिन भारत में ये फिल्म पूरे इत्मिनान से चल रही है. फिल्म बनाने वाले आमिर खान इसका श्रेय सेंसर बोर्ड को देते हैं.

https://p.dw.com/p/11ovN
तस्वीर: AP

आमिर की इस नई फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाणपत्र (वयस्क) दिया और फिल्म बड़े आराम से देश भर के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. आमिर मानते हैं कि भारत का सेंसर बोर्ड समझदार है और यही वजह है कि उनकी फिल्म को पर्दे पर उतारने में कोई दिक्कत नहीं आई. आमिर ने कहा, "मैं खुश हूं कि भारतीय सेंसर बोर्ड जरूरत के वक्त समझदारी से कदम उठाता है. वो काफी बुद्धिमानी से अपना काम कर रहे हैं. वह जानते हैं कि किस फिल्म को ए और किस फिल्म को यू प्रमाणपत्र देना है.

46 साल के आमिर खान डेल्ही बेली फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में नजर आए हैं. आमिर का दावा है कि उन्होंने सेंसर बोर्ड से खुद मांग कर फिल्म के लिए ए प्रमाणपत्र लिया है. आमिर ने कहा, "दूसरे फिल्म निर्माता ए प्रमाणपत्र न मिले इसके लिए लड़ते रहते हैं लेकिन मैं खुद सेंसर बोर्ड के पास गया और उनसे ये प्रमाणपत्र मांगा क्योंकि मैं चाहता था कि जिन लोगों को कुछ शब्दों पर आपत्ति है उन्हें पहले से ही आगाह कर दिया जाए."

Flash-Galerie Berlinale 2011 Jury Aamir Khan
तस्वीर: AP

आमिर खान को उम्मीद है कि फिल्म को भले ही नेपाल में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन ये वहां भी पर्दे पर उतर ही जाएगी. आमिर ने नेपाल के बारे में कहा, "मुझे नहीं पता कि नेपाल का सेंसर बोर्ड कैसे काम करता है. मुझे ये भी नहीं पता कि वो किस तरह के प्रमाणपत्र देते हैं. अगर उन्होंने फिल्म पर पाबंदी लगाई है तो ये उनका फैसला है. मैं उम्मीद करता हूं कि वहां का सेंसर बोर्ड ये मानेगा कि उनके देश में भी वयस्क लोग रहते हैं."

आमिर के मुताबिक डेल्ही बेली ने पर्दे पर उतरने के तीन दिन के भीतर 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म पर पाकिस्तान और नेपाल में गालियों वाली भाषा के कारण पाबंदी लगा दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी