1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेशनल डिफेंस कॉलेज है अगला निशाना: हेडली

२५ मई २०११

अमेरिका में मुंबई आतंकी हमलों के सह अभियुक्त हेडली ने भारत में कई ऐसे ठिकाने बताए हैं जिन पर निकट भविष्य में आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाई जा रही हैं. इनमें दिल्ली राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज जैसा हाई प्रोफाइल ठिकाना भी है.

https://p.dw.com/p/11NcP
An Indian soldier takes cover as the Taj Mahal hotel burns during gun battle between Indian military and militants inside the hotel in Mumbai, India, Saturday, Nov. 29, 2008. Police said the siege at the Taj Mahal hotel was over after the gun battle, bringing an end to three days of terror in Mumbai in which more than 150 people were killed. (AP Photo/David Guttenfelder)
तस्वीर: AP

बुधवार को हेडली ने बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज एक अहम टारगेट है क्योंकि 26/11 का मास्टरमाइंड इलियास कश्मीरी मानता है कि इस पर हमला करके वह इतने भारतीय ब्रिगेडियरों को मार सकता है जितने पाक सेना चार जंगों में भी नहीं मार सकी है.

मुंबई आतंकी हमलों के कुछ ही महीनों बाद इलियास कश्मीरी डेविड हेडली से मिला था. उसने हेडली से दोबारा भारत जाकर डिफेंस कॉलेज समेत और कई अन्य शहरों में मुंबई जैसे यहूदी स्थलों का सर्वे करने को कहा था.

In this artist courtroom sketch, David Coleman Headley (R), formerly known as Daood Gilan and an American Pakistani citizen, appears before U.S. District Judge Harry Leineweber as he changes his plea to guilty as he faces charges in connection with the 2008 Mumbai terrorist attack that left 166 people including six Americans dead in Chicago, Illinois, USA 18 March 2010. Headley plead not guilty in January to 12 counts of terrorist related activities including conspiracy to bomb public places in India and Denmark. In exchange for his plea and for his continued cooperating with the U.S. Government, Headley will not face the death penalty and will not be extradited to India. EPA/VERNA SADDOCK
तस्वीर: picture alliance/dpa

वजीरिस्तान में हुई बैठक

फरवरी 2009 में हेडली आतंकवादी पाशा के साथ कश्मीरी से मिलने वजीरिस्तान गया था. मुंबई हमलों के बाद लश्कर ए तैयबा में उसे निगरानी करने के विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाने लगा था और आतंकी हमलों की योजना में उसकी शिरकत अहम बन गई.

हेडली ने अमेरिकी अदालत को बताया, "कश्मीरी ने मुझसे दोबारा भारत जाने को कहा. उसका कहना था कि हाल ही में गाजा पट्टी में हुए इस्राएली हमलों से उसके नेता बहुत दुखी हैं और बदला लेना चाहते हैं. कश्मीरी चाहता था कि मैं भारत में यहूदी ठिकानों की पहचान करूं."

खुश हुआ पाशा

लौटते वक्त हेडली को ऐसे ठिकानों की एक सूची दी गई. साथ ही डिफेंस कॉलेज की निगरानी का निर्देश भी दिया गया. पाशा ने हेडली से कहा था कि डिफेंस कॉलेज अहम टारगेट है क्योंकि वहां कर्नल रैंक से ऊपर के भारतीय अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है.

अपने आकाओं से निर्देश पाकर हेडली ने दिल्ली, पुष्कर और गोवा में छाबाड घरों के साथ साथ डिफेंस कॉलेज की भी जासूसी की. फिर वह पाकिस्तान गया और निगरानी के बाद जमा हुईं सारी तस्वीरें और विडियो आतंकियों को सौंप दीं. इस सामग्री से पाशा बहुत खुश हुआ और उसने कहा कि वह डिफेंस कॉलेज पर हमले की योजना पर काम करेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी