1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए उत्साह से लबरेज चीनी फुटबॉल लीग

१० मार्च २०१२

चायनीज सुपर लीग की शुरुआत से पहले ही निकोला अनेल्का सुर्खियों में छा गए हैं. शनिवार को शुरू हुए लीग से चीन के लोग इस खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाकामियों और भ्रष्टाचार के युग के खात्मे की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

https://p.dw.com/p/14Imf
फुटबॉलर अनेल्कातस्वीर: AP

शंघाई के शेन्हुआ क्लब ने चेल्सी और रियाल मैड्रिड के पूर्व स्ट्राइकर को अपने क्लब में शामिल कर चीन के अरब भर से ज्यादा लोगों की नसों में उत्तेजना का तूफान भर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी फुटबॉल जगत में डेविड बेकहम के असर की कहानी अनेल्का चीन में दोहराएंगे. शंघाई ने पूरे जोश में भर कर अनेल्का के पूर्व टीम साथी डिडिये ड्रोग्बा के लिए 11 नंबर की जर्सी अभी खाली रखी है. बड़े नामों को चीनी जमीन पर उतारने का मकसद है, फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय मैदानों में ड्रैगन की दहाड़ के लिए रास्ता साफ करना. दूसरे क्लब भी इसी राह पर चल पड़े हैं जिससे कि गुआंगझू एवरग्रैंड को दूसरी बार चैम्पियन बनने से रोक सकें.

चीन की रियल स्टेट कंपनी एवरग्रेंड ने गुआंगझू एफसी में तगड़ा निवेश किया है. 2009 के आखिर से ही राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के साथ इसकी शुरुआत हो गई. पिछले साल उन्होंने दो बार ब्राजीलियाई लीग में खेल चुके डारियो कोंजा को ब्राजील के फ्लूमीनेस से 10 लाख यूरो में खरीदा. ब्राजील के स्ट्राइकर क्लियो और मुरिकी के साथ खेल रहे कोंचा की टीम इस बार लीग की पसंदीदा टीमों में है. पिछले साल एवरग्रैंड टीम बीजिंग गुआन को पीछे छोड़कर चैंपियन बनी.

अनेल्का के कथित साप्ताहिक वेतन 234,000 यूरो का खर्च निकालने के लिए शंघाई शेन्हुआ ने इस सीजन में टिकटों की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा महंगी कर दी है. पिछले साल 350 युआन में मिलने वाली टिकट अब 800 युआन की हो गई है. शेन्हुआ के कट्टर प्रतिद्वंदी बीजिंग गुआन ने भी टिकटों की कीमत 360 युआन से बढ़ा कर 500 युआन कर दी है. ज्यादा बड़े सितारों को टीम में शामिल न करने के कारण ही उसने कीमतों में ज्यादा बड़ा इजाफा नहीं किया.

Deutschland Fußball Symbolbild Tor
तस्वीर: picture-alliance/M.i.S.-Sportpressefoto

पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और बीजिंग के कोच डॉन ओ रियॉर्डन कहते हैं कि फ्रेंच फुटबॉलर की चमक चीनी युवाओं की आंखों में रोशनी भरेगी. डॉन ने कहा, "अगर सबकुछ ठीक रहा तो अनेल्का का नाम फुटबॉल के इतिहास में उस शख्स के रूप में दर्ज हो जाएगा जिसने चीन में फुटबॉल के खेल की दशा दिशा बदल दी." उत्साह आम लोगों में भी नजर आ रहा है. शंघाई शेन्हुआ के फैन मा हाइपिंग कहते हैं, "मैं पहले कभी भी फुटबॉल सीजन के लिए इतने उत्साह में नहीं रहा. अनेल्का हर जगह लोगों को दीवाना बना देंगे और चीन के फुटबॉल को फिलहाल इसी की जरूरत है."

कई सालों के भ्रष्टाचार के बाद निश्चित रूप से अब लोगों का ध्यान खेल पर है. इस साल कई हाई प्रोफाइल रेफरी और वरिष्ठ अधिकारियों को दोषी ठहराए जाने के बाद से भ्रष्टाचार के आगे एक लकीर खिंची है और इसके बाद से टिकटों की बिक्री और निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ा है. अंदर के लोग बता रहे हैं कि हाल के सालों में खेल ने खुद को बहुत साफ सुथरा बनाया है. यहां तक कि अब चीन के राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैनल ने भी सीएसएल के मैचों का अगले सत्र से प्रसारण करने का फैसला किया है. हालांकि कुछ लोग इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि जितना पैसा सीएसएल में लगाया जा रहा है उससे जमीनी स्तर पर फुटबॉल को उतना फायदा नहीं हो रहा.

इसके अलावा कुछ शहरों में अभी भी फुटबॉलप्रेमियों का उतना मजबूत आधार नहीं बन पा रहा है. दो टीमों ने अचानक से अपनी जगह बदलने का फैसला कर लिया. शांग्सी रेन्हे शियान प्रांत के 30 हजार फैंस को नाराज कर गुईझु प्रांत के गुईयांग शहर में चला गया. यहां आने का बाद अब उसने अपना नाम भी बदल कर गुईझु रेन्हे कर लिया है. इसी तरह नानचांग हेंगयुआन ने भी जियांग्सी प्रांत के अपने समर्थकों को छोड़ पूर्व का रुख कर लिया है और अब शंघाई शेनसिन के नाम से जाना जाने लगा है.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी