1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छेड़खानी में आईपीएल खिलाड़ी गिरफ्तार

१८ मई २०१२

दिल्ली डेयरडेविल्स पर शानदार जीत के बाद बैंगलोर की टीम को अचानक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उनके खिलाड़ी लूक पोमर्सबाख को अमेरिकी महिला से छेड़खानी के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है.

https://p.dw.com/p/14xG2
तस्वीर: AP

टीम की जीत के जश्न में दी गई पार्टी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पोमर्सबाख बहक गए और होटल में एक अमेरिकी महिला से छेड़खानी और उसके मंगेतर के साथ मार पीट कर दी. महिला को चोटें भी आई हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पोमर्सबाख को गिरफ्तार कर लिया.

27 साल के पोमर्सबाख ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्वेन्टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वह बाएं हाथ के सधे हुए बल्लेबाज माने जाते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, "होटल मौर्या में रुकी एक अमेरिकी महिला के साथ पोमर्सबाख ने बदतमीजी और छेड़छाड़ की. उस वक्त उनकी टीम इस रूम में पार्टी कर रही थी. इस दौरान जब महिला के मंगेतर साहिल ने दखल देने की कोशिश की तो पोमर्सबाख ने उस पर घूंसे चलाए. इस सिलसिले में चाणक्यपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है."

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "एक महिला के साथ छेड़खानी और इसका विरोध करने पर उसके मंगेतर की पिटाई की वजह से हमने ल्यूक पोमर्सबाख को गिरफ्तार कर लिया है." इस बीच आईपीएल प्रशासन इस मामले में हाथ झाड़ रहा है. कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा, "यह आईपीएल की कोई औपचारिक पार्टी नहीं थी. यह एक व्यक्ति का निजी तौर पर किया गया बर्ताव था. पुलिस को अपना काम करने दीजिए. हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई बयान दे सकते हैं."

क्रिस गेल की तूफानी सेंचुरी की मदद से बैंगलोर की टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम को बुरी तरह से हरा दिया. दिल्ली के पांचसितारा होटल में इसी की खुशी में पार्टी दी गई. घटना के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी महिला और उसके मंगेतर को चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पोमर्सबाख को भी मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पोमर्सबाख को मध्यक्रम की बल्लेबाजी का सशक्त स्तंभ माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रवेश भी अजीब तरीके से हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में तैयारी करते वक्त ब्रैड हॉग की पीठ में मोच आ गई. पोमर्सबाख दर्शक के तौर पर देखने आए पर उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया. उन्होंने क्रीज पर उतरते ही छक्का जड़ा और टीम जीत भी गई.

पर शराब को लेकर वह पहले भी फंस चुके हैं. शॉन मार्श के साथ खूब शराब पी लेने की वजह से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम से सस्पेंड कर दिया. बाद में वह आईपीएल से जुड़े और पंजाब की टीम में शामिल हुए. उन्होंने एक सीजन में पांच पारियां खेलीं और सिर्फ एक बार आउट हुए. उन्हें बाद में ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर का अवार्ड भी मिला. हालांकि इस साल बैंगलोर से जुड़े होने के बाद भी वह कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.

एजेए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें