1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता पर चढ़ा आईपीएल का बुखार

३ मई २०१२

कोलकाता आईपीएल के बुखार में तप रहा है. पांच मई को कोलकाता और पुणे के बीच मैच ने शहर का तापमान बढ़ा दिया है. शायद यह पहला मौका होगा जब कोलकाता के लोग अपनी टीम की बजाए पुणे की जीत देखना पसंद करेंगे.

https://p.dw.com/p/14oVn
तस्वीर: DW

कहने को तो नाइट राइडर्स यहां की घरेलू टीम है. लेकिन उस मैच के दौरान नजारा पूरी तरह बदला नजर आएगा. घरेलू दर्शक अपनी टीम की बजाय विपक्षी टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आएंगे. विपक्षी यानी पुणे की टीम की जीत के लिए तो प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू भी हो गया है. आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं. विपक्ष के कप्तान कोलकाता के दादा यानी सौरव गांगुली जो हैं.

इस मैच को लेकर लोगों की बेचैनी चरम सीमा पर है. यह पहला मौका होगा जब दादा अपने इस प्रिय मैदान में घरेलू टीम की बजाय किसी बाहरी टीम की कप्तानी करेंगे. इस मैच को दादा बनाम किंग खान मुकाबला माना जा रहा है. बीते साल नीलामी के दौरान किंग खान समेत किसी भी टीम मालिक ने गांगुली पर बोली नहीं लगाई थी. बाद में वे पुणे की टीम में शामिल हुए थे. इस साल युवराज की बीमारी की वजह से टीम की कमान दादा के हाथों में है. आईपीएल शुरू होने के बाद से ही कोलकाता के लोगों को बड़ी बेसब्री से इस मैच का इंतजार था. अब ज्यों-ज्यों मुकाबले की घड़ी नजदीक आ रही है, लोगों का उत्साह भी आसमान छूने लगा है. इसे आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

टिकटों की भारी मांग

इस मैच के प्रति लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को इसके टिकट की बिक्री शुरू होने पर लोग रात भर कतार में खड़े रहे. कोई 20 हजार टिकट काउंटर खुलने के एक घंटे के भीतर ही बिक गए. टिकट नहीं मिलने से नाराज दर्शकों ने वहां इतना हंगामा किया कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. उसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल ने दर्शकों के लिए कुछ और टिकटें जारी कीं. काले बाजार में इन टिकटों की भारी मांग है और लोग इनके लिए मुंहमांगी कीमतें देने को तैयार हैं.

Indien Cricket Fans Schlange Karten IPL
तस्वीर: DW

कप्तानों की साख दांव पर

इस मैच में दोनों कप्तानों यानी कोलकाता के गौतम गंभीर और पुणे के सौरव गांगुली की साख दांव पर है. इसलिए मैच से पहले ही मनोवैज्ञानिक मुकाबला शुरू हो गया है. पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने के बाद गंभीर ने कहा था कि अब निश्चित तौर पर पुणे के साथ होने वाले मैच के दौरान दर्शक अपनी घरेलू टीम यानी कोलकाता का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा था कि यही कोलकाता की असली टीम है. यहां के दर्शक किसी दूसरी टीम का समर्थन नहीं करेंगे. दूसरी ओर, सौरव गांगुली ने यह कह कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है कि ईडेन उनका घरेलू मैदान है और हमेशा रहेगा.

गांगुली का समर्थन

सौरव की पत्नी डोना गांगुली कहती हैं, ‘मैं उस मैच के दौरान पुणे की टीम का समर्थन करूंगी. उस दिन ईडेन के ज्यादातर दर्शक पुणे का ही समर्थन करेंगे. कोलकाता के लोगों के लिए तो घरेलू टीम वही होगी जिसमें दादा खेल रहे हों.' दो सौ किलोमीटर दूर से मैच का टिकट खरीदने आए सौविक पाल कहते हैं, ‘मैं तो दादा की टीम का समर्थन करूंगा.' सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी कल्याण रंजन राय कहते हैं, ‘मैं तो उस दिन टीवी से चिपका रहूंगा. मैं और मेरी पत्नी पुणे की टीम के फैन हैं. मुझे टिकट नहीं मिल सका. इसलिए मैं टीवी पर ही मैच देखूंगा.'

सीपीएम नेता और पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य कहते हैं, ‘नाइट राइडर्स की पूरी टीम एक ओर और दादा अकेले दूसरी ओर रहें तो भी उनका ही पलड़ा भारी रहेगा. दादा कोलकाता के हैं. मेरा समर्थन सौरव की टीम के साथ रहेगा. स्थानीय लोगों ने भी हमेशा सौरव का समर्थन किया है और पांच मई को भी नजारा अलग नहीं होगा.' महानगर के बेहला इलाके में सौरव के घर के पास फल बेचने वाले गौतम दास कहते हैं, ‘मेरा समर्थन तो सौरव की टीम के साथ रहेगा. जबसे दादा ने भारत के लिए खेलना शुरू किया था, हम उसी दिन से उनके साथ हैं. भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान काफी अहम है.' बीपीओ में काम करने वाले सुमन दत्त कहते हैं, ‘यह बदले का मुकाबला है. आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के टीम में शामिल होने की वजह से पुणे टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दादा का काफी अपमान किया है. अब उसका बदला लेने की घड़ी आ गई है.'

बड़े परदे पर मैच

इस मैच के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी और टिकटों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल (सीएबी) ने महानगर के विभिन्न इलाकों में बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगा कर यह मैच दिखाने का फैसला किया है. सीएबी के एक प्रवक्ता कहते हैं, ‘मैच के टिकटों की भारी मांग है. सबको टिकट नहीं मिल सका है. इसलिए हमने महानगर के प्रमुख इलाकों में बड़े पर्दे पर मैच के लाइव प्रसारण का फैसला किया है.' मैच के प्रति उमड़े जुनून को ध्यान में रखते हुए ईडेन और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी पहले के मुकाबले मजबूत की जा रही है. मौजूदा माहौल को ध्यान में रखते हुए यह साफ है कि पांच मई को हर रास्ता ईडेन की ओर जाता नजर आएगा और तीन घंटे के लिए महानगर पूरी तरह ठप हो जाएगा.

प्रभाकर, कोलकाता

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी