1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कमेंट्री करेंगे सलमान बट

२३ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान के प्रतिबंधित क्रिकेट खिलाडी़ सलमान बट भले ही मैदान पर उतर न पाएं, लेकिन इस साल वह विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं- स्थानीय टीवी चैनल पर कमेंट्री कर के.

https://p.dw.com/p/10MLT
कमेंट्री करके खुश हैं बटतस्वीर: AP

बट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें कमेंट्री करने की अनुमति दे दी है. "मुझे क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है. मेरे वकील (यासिन पटेल) ने कहा कि आईसीसी अदालत के प्रमुख माइकेल बेलॉफ को मेरे कमेंट्री करने देने से कोई परेशानी नहीं है."

आईसीसी के सीईओ हरून लोर्गाट ने बट्ट के इस फैसले की आलोचना की और शक जताया कि बट्ट का कमेंट्री करना आईसीसी के प्रतिबंध से जुड़े नियमों के खिलाफ तो नही जाता.

हालांकि बट का कहना है कि टीवी पर वह खेल के बारे में अपनी राय दे सकते हैं, यह उनके लिए खुशी की बात है. पाकिस्तान के मैचों पर राय देने के अलावा वह नॉक आउट मैचों में भी कमेंट्री करेंगे. पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बट के साथ समझौते को खारिज किया था लेकिन इस बार बट पर पीसीबी ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाए हैं.

आईसीसी ने बट सहित मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार दिया था और 5 फरवरी को तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया. तीनों पर पिछले साल लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. पेस गेंदबाज आसिफ सात साल नहीं खेल सकते जबकि आमेर पांच साल के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं. तीनों के खिलाफ ब्रिटेन में आपराधिक मुकदमा चल रहा है जिसकी सुनवाई 17 मार्च से शुरू होनी है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें