1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट ने आमेर से फिक्सिंग करवाई!

२७ सितम्बर २०१०

मोहम्मद आमेर ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सलमान बट ने स्पॉट फिक्सिंग करने का प्रलोभन दिया. इंग्लैड दौरे पर पाकिस्तान की टीम के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद आमेर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ पर फिक्सिंग के आरोप.

https://p.dw.com/p/PNdI
तस्वीर: AP

आमेर को फिलहाल आईसीसी ने निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि आमेर ने बोर्ड के अध्यक्ष इजाज बट से कहा कि वे "फिक्सिंग का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. लेकिन बट और आसिफ ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया."

रिपोर्टें हैं कि आमेर बट के पास गए और खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वे टीम की "सिनियर पॉवर लॉबी का शिकार हुए." जबकि एक अन्य सूत्र के हवाले से पीटीआई समाचार एजेंसी ने लिखा है कि टीम मैनेजर यावर सईद से आमेर ने बात की. इस बातचीत में उन पर टीम में पड़ रहे दबाव के बारे में आमेर ने सईद को बताया.

Pakistan Cricket Manipulation
तस्वीर: AP

"आमेर का दावा है कि उन्होंने वही किया जो उन्हें कहा गया था. वह अपने निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं. आमेर का कहना है कि वे पहले से मजहर मजीद को जानते भी नहीं थे. उनकी मजीद से पहचान आसिफ और बट ने करवाई थी."

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी आईसीसी से अनुरोध किया था कि आमेर को रियायत दी जाए क्योंकि वह सिर्फ 18 साल के है. लेकिन मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान का कहना है कि उम्र के कारण आमेर के साथ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए. "मैं इस बात को नहीं मानता. अगर आप 18 साल की उम्र में कुछ गलत कर रहे हैं तो आप आगे भी ये करते रहेंगे. अगर ये तीन खिलाड़ी दोषी साबित होते हैं तो उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए. दोषी पाए जाने पर आमेर को सजा मिलनी ही चाहिए."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें