1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिलेरी ने किया इला भट्ट को सम्मानित

१६ नवम्बर २०१०

भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के काम में दशकों से जुटी इला भट्ट को अमेरिका में प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भट्ट को पहला ग्लोबल फेयरनेस इनीशिएटिव पुरस्कार दिया.

https://p.dw.com/p/QABl
महिलाओं को मजबूत बनाने की मुहिमतस्वीर: AP

इला भट्ट महिलाओं को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का काम अपने संगठन सेल्फ एम्प्लॉइड वूमेन्स एशोसिएशन (सेवा) के माध्यम से कर रही हैं. गुजरात से इस काम को अंजाम दे रही इला भट्ट की मदद से अब तक देश भर की लाखों महिलाएं न सिर्फ रोजगार पा चुकी हैं बल्कि अपने परिवार का भी भरण पोषण कर रही हैं.

उनकी इन उपलब्धियों के लिए वॉशिंगटन में मंगलवार को हिलेरी ने इला भट्ट को सम्मानित किया. इस मौके पर क्लिंटन ने कहा कि इला भट्ट के सराहनीय प्रयासों से भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित तमाम देशों में सदियों से असमानता और अत्याचार से पीड़ित महिलाओं को जीवन की नई राह दिखाई जा सकी है.

उन्होंने कहा "इला भट्ट ने हमें भी पुरुषों के समान बड़े सपने देखना सिखाया है और स्वयं उन्होंने ऐसी विश्व व्यवस्था का सपना देखा जिसमें सबके लिए आगे बढ़ने और काम करने की एक समान परिस्थितियां हों."

हिलेरी ने कहा कि विश्व समुदाय और खासतौर से भारत की महिलाओं को दुनिया की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इला भट्ट के काम से प्रभावित होकर पहला गलोबल फेयरनेस इनीशिएटिव पुरस्कार देने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान इला भट्ट को देते हुए वह स्वयं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें