1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लिंटन ने की भारतीय महिलाओं की तारीफ

२५ मार्च २०१०

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सामाजिक आर्थिक स्थिरता में अहम भूमिका अदा करने के लिए भारतीय महिलाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अब भारतीय महिलाओं के लिए ज्यादा मौके हैं और वे देश का भविष्य बेहतर बना सकती है.

https://p.dw.com/p/MbjB
तस्वीर: AP

नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत टिमोथी जे रोएमर की तरफ़ से कराए गए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई महिला नेताओं के नाम पत्र में क्लिंटन ने कहा, "मैं इस कार्यक्रम में आई नेताओं और उनके समर्थकों को हार्दिक बधाई देना चाहती हूं.

भारत में महिलाओं के कल्याण, सामाजिक आर्थिक स्थिरता, शिक्षा और समानता की दिशा में आपके अमूल्य योगदान ने एक अनूठी छाप छोड़ी है. भारतीय महिलाओं ने अपने कामों से समाज के हर पहलू को प्रभावित किया है."

क्लिंटन ने कहा कि भारत में अब महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के पहले से कहीं ज्यादा मौके हैं और वे देश के चमकदार भविष्य को आकार दे सकती हैं.

उन्होंने कहा, "भारत में मौजूद असाधारण नेतृत्व मेरे लिए यह उम्मीद और विश्वास जगाता है कि हम भारतीय लोगों को इसी तरह अद्भुत चीजें करते हुए देखते रहेंगे." क्लिंटन ने कहा कि भारतीय महिलाओं में भरपूर रचनात्मकता, साहस और उद्यमशीलता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़