1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मिथ छोड़ेंगे टी20 की कप्तानी

१८ अगस्त २०१०

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कप्तान ग्रेम स्मिथ जल्द ही ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का मन बना रहे हैं. लगातार घायल हो रहे स्मिथ अपना ज्यादा ध्यान टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगाना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/OpmM
तस्वीर: AP

29 साल के स्मिथ ने सिर्फ 23 साल की उम्र में टीम की कप्तानी अपने कंधों पर ले ली थी और उसके बाद हर मैच में वह बेहतर से बेहतर होते गए. उनके नाम टेस्ट मैचों में करीब 50 रन की औसत से 7170 रन हैं. उनसे जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसियों को बताया कि अब वह ट्वेन्टी 20 की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं.

Graeme Smith, Kapitän der südafrikanischen Cricketmannschaft
कप्तानी छोड़कर सामान्य क्रिकेटर की तरह खेलना चाहते हैं स्मिथ.तस्वीर: AP

इस मामले पर स्मिथ आज बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. समझा जाता है कि तभी वह इस बात का एलान करेंगे. समझा जाता है कि इसके बाद वह वनडे की कप्तानी भी छोड़ देंगे ताकि टेस्ट मैचों में थोड़ा और वक्त बिता सकें. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अगले साल होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के बाद स्मिथ यह फैसला कर सकते हैं.

क्रिकेट की सबसे अच्छी लेकिन सबसे दुर्भाग्यशाली टीम समझी जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कभी भी कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है. लेकिन हर बार वह वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार रहता है.

स्मिथ टीम में किसी होनहार नेतृत्व के न होने से हमेशा आहत रहते हैं और उन्होंने कई बार कहा है कि वह किसी और की कप्तानी में एक सामान्य क्रिकेटर की हैसियत से खेलना चाहते हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें