1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार के लिए कैलिस और मैं ज़िम्मेदार: स्मिथ

३ मई २०१०

दक्षिण अफ़्रीका पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंची. हार से मायूस ग्रैम स्मिथ ने कैलिस और ख़ुद को कोसा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, टूर्नामेंट में हमारी बेहतरीन शुरूआत हुई है और इसे जारी रखना है.

https://p.dw.com/p/NCpQ
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने कहा कि कैलिस और वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. इसके चलते बाद के बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा रन बनाने की ज़िम्मेदारी आ गई. स्मिथ के मुताबिक़ उनके और कैलिस के बीच लंबी साझेदारी तो हुई लेकिन उससे टीम पर बोझ पड़ा. दोनों के बीच दस ओवर से ज़्यादा देर तक साझेदारी हुई पर 97 रन ही जुड़े.

Der Kapitän des indischen Cricketteams Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: UNI

टीम इंडिया के 186 रन के जबाव में दक्षिण अफ़्रीका 15 ओवर में 110 ही बना सका था. इसकी वजह से आख़िरी पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 77 रन बनाने थे, जो नामुमकिन साबित हुआ. हार के लिए स्मिथ ने गेंदबाज़ों को भी कोसा. उन्होंने कहा, ''गेंदबाज़ी में भी हमने अंतिम क्षणों में काफ़ी रन दिए.'' भारतीय बल्लेबाज़ों ने आख़िरी पांच ओवर में 75 रन ठोंके.

वहीं जीत और सबसे पहले सुपर-8 में दाख़िल होने से उत्साहित भारतीय कप्तान ने पूरी टीम की तारीफ़ की. धोनी ने कहा, ''हमारी बेहतरीन शुरूआत हुई है और ज़रूरत है तो इसे जारी रखे रहने की. बहुत कम टीमें ही आख़िर के पांच ओवर में इतने रन बना पाती हैं. युवराज और सुरेश रैना ने शानदार खेल दिखाया.''

टीम इंडिया की तारीफ़ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के महानतम तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले वसीम अकरम ने भी की है. अकरम का कहना है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम बेहद मज़बूत लग रही है. गेंदबाज़ों की प्रशंसा में उन्होंने कहा, ''गेंद स्विंग हो रही थी और गेंदबाज़ों ने इसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए विकेट निकाले.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़