1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

Pope, Sex Scandal, England, पोप, सेक्स स्कैंडल, इंग्लैंड

१८ सितम्बर २०१०

लंदन के वेस्टमिनिस्टर कैथेड्रल में बोलते हुए पोप बेनेडिक्ट ने कैथलिक पादरियों और ननों द्वारा बच्चों के साथ यौन दुराचार पर अपना गहरा दुख व्यक्त किया है. ब्रिटेन में पीड़ित पोप की यात्रा के दौरान विरोध जाहिर कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PFew
तस्वीर: AP

पोप ने कहा कि पादरियों और ननों के यौन दुराचार के शिकार बच्चों को जो "अकथनीय पीड़ा" सहनी पड़ी है, उससे उन्हें "गहरा दुख" है. उन्होंने कहा कि इन अकथ्य अपराधों के कारण गिरजे की स्थिति शर्मनाक और निंदनीय हुई है.

पोप के इस वक्तव्य को कैथलिक गिरजे के दायरे में बच्चों के साथ यौन दुराचार के मामले में अब तक का सबसे स्पष्ट वक्तव्य माना जा रहा है. पोप ने कहा कि इन अपराधों के निर्दोष शिकारों के लिए वह अपना गहरा दुख व्यक्त करते हैं.

Papst Benedikt XVI in Westminster Hall London
लंदन में पोपतस्वीर: picture-alliance/dpa

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कि ईसा के त्याग की शक्ति से इन पीड़ितों के जीवन में शांति आएगी. इन अपराधों के लिए पाप शब्द का प्रयोग करते हुए पोप ने कहा कि इनके कारण उन्हें शर्म और तुच्छता का अहसास होता है.

पोप शनिवार को लंदन में खुले आसमान के नीचे एक प्रार्थना सभा से पहले यौन दुराचार से पीड़ित उन 10 लोगों से मिलने वाले हैं जिनके साथ बचपन में दुर्व्यवहार हुआ. इससे पहले भी वह माल्टा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में ऐसे चुने हुए लोगों से मिल चुके हैं. पीड़ितों के संगठनों की मांग है कि वे सभी पीड़ितों के प्रतिनिधियों से मिले.

पादरियों के अत्याचार के पीड़ितों, नास्तिकों के संगठनों व गर्भपात के अधिकार के लिए लड़ रहे संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से शनिवार को लंदन के हाइड पार्क में एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. वहां से वे सेंट्रल लंदन होते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के आवास तक पहुंचेंगे, जहां एक पोप विरोधी सभा होने वाली है. प्रदर्शन के लिए हजारों लोगों के आने की सूचना है. पोप की इंग्लैंड यात्रा के दौरान यह कैथलिक गिरजे के खिलाफ सबसे बड़ा आयोजन है.

इस बीच पोप पर हमले की योजना में गिरफ्तार छह लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. वैटिकन की ओर से कहा गया है कि वे इस मामले को अधिक महत्व नहीं दे रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसिया/उभ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें