1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोप पर हमले की साजिश के शक में पांच गिरफ्तार

१७ सितम्बर २०१०

ब्रिटेन में पांच लोगों को कैथलिक धर्म गुरु पोप बेनेडिक्ट 16वें को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि ये पांचों अरब नागरिक हैं. पोप इस वक्त ब्रिटेन की यात्रा पर हैं.

https://p.dw.com/p/PFCD
तस्वीर: AP

26 से 50 साल की उम्र के इन पांचों लोगों को स्कॉटलैंड यार्ड ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया. इनसे आंतक निरोधी शाखा के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इनके घरों पर छापे मारे जा रहे हैं और पूरे लंदन में स्थित इनके ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. हालांकि इन संदिग्धों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

स्कॉटलैंड यार्ड से जारी एक बयान में कहा गया कि आतंकवाद निरोधी कमांड के अफसरों ने एक ऑपरेशन के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी उम्र 26, 27, 36, 40 और 50 साल है. बयान में कहा गया है, "पुलिस को कुछ शुरुआती सूचनाएं मिलीं जिनके बाद ये गिरफ्तारियां की गईं. जानकारियां मिलने के बाद जासूसों ने कुछ और पूछताछ की, फिर इन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया."

Großbritannien London Terror Autobombe entdeckt
जांच जारी: लंदन पुलिसतस्वीर: AP

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पोप की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से जांच की गई. लेकिन उनके कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं की गई. पोप के प्रेस प्रवक्ता फादर फ्रेडेरिको लोंबार्डी ने कहा कि वैटिकन को स्कॉटलैंड यार्ड और इसके अफसरों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है.

पोप को उनकी चार दिन की यात्रा के दौरान सुरक्षा देने के लिए स्टील का एक बड़ा छल्ला लगाया गया है. इस छल्ले की कीमत 15 लाख पाउंड है. वह जब यात्रा करते हैं तो उनके साथ 15 गाड़ियों का काफिला चलता है. जहां वह पहुंचते हैं वहां भारी मात्रा में सुरक्षाबल और ऊंची छतों पर निशानेबाज तैनात रहते हैं. जब वह ट्विकनहैम में सेंट मैरी यूनिवर्सिटी कॉलेज में गए तो पादरियों और ननों समेत सभी को सुरक्षा स्कैनर से गुजरना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें