1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस फिल्म फेस्टिवलः किस किस ने जीते अवॉर्ड

११ सितम्बर २०१०

इटली के मशहूर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स का एलान कर दिया गया है. इस बार समारोह में विभिन्न श्रेणियों में कुल 24 फिल्में पुरस्कार पाने की दौड़ में थीं. सबसे अच्छी फिल्म चुना गया अमेरिकी फिल्म समवेयर को.

https://p.dw.com/p/P9yI
फिल्म ब्लैक स्वान का एक सीनतस्वीर: image.net

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्में:

गोल्डन लायन फॉर बेस्ट फिल्मः समवेयर (सोफिया कोपोला, अमेरिका)

सिल्वर लायर फॉर बेस्ट डायरेक्टरः अ सैड ट्रंपेट बैलेड (एलेक्स डे ला इग्लेशिया, स्पेन-फ्रांस)

स्पेशल लायन फॉर ओवरऑल वर्कः मोंटे हेलमैन (अमेरिका)

स्पेशल जूरी प्राइजः एसेंशल किलिंग (जेरजी स्कोलिमोवस्की, पोलैंड-नॉर्वे-हंगरी-आयरलैंड)

कोपा फोल्पी फॉर बेस्ट एक्टरः विंसेंट गालो (एसेंशल किलिंग)

कोपा फोल्पी फॉर बेस्ट एक्ट्रेसः आरियाने लेबेड (अटेबर्ग, ग्रीक)

ओसेला फॉर बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः मिखाइल कृषमैन (साइलेंट सोल्स, रूस)

ओसेला फॉर बेस्ट स्क्रीनप्लेः एलेक्स डी ला इग्लेशिया (अ सैड ट्रंपेट बैलड, स्पेन-फ्रांस)

मार्सेलो मास्त्रोइआनी अवॉर्ड फॉर बेस्ट यंग एक्टरः मिला कुनिस (ब्लैक स्वान, अमेरिका)

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें