1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीना मलिक ने मुफ्ती को ललकारा

२३ जनवरी २०११

बिग बॉस में वीना मलिक की शिरकत से पाकिस्तान में कुछ धार्मिक नेताओं को आपत्ति है. एक टीवी चैनल में बात करते हुए वीना रो पड़ीं, लेकिन धार्मिक नेताओं के लाए' सॉफ्ट टार्गेट' होने के बावजूद उन्होंने अपना बचाव बखूबी किया.

https://p.dw.com/p/101DV
भड़क गईं वीना मलिकतस्वीर: AP

टीवी चैनल पर लाइव बहस शुरू होने से पहले बिग बॉस की वह सारी तस्वीरें दिखाई गईं, जिससे रूढ़ीवादी, धार्मिक या कट्टरपंथी, जो भी कहें, इस तरह के लोगों को आपत्ति होती हैः कहीं वीना नाच रही हैं तो कहीं अश्मित पटेल ने उन्हें गले लगा लिया है. कहीं वह पटेल को मसाज दे रही हैं और कहीं वह कह रही हैं कि वह अगर चाहें तो सैकडों पुरुष उनके पीछे नाचने लगें.

Pamela Anderson
पामेला भी रहीं शो मेंतस्वीर: UNI

ऐसी घटनाओं का उल्लेख करने पर कई लोगों को शायद फर्क भी न पड़े. हालांकि यह परेशानी तब हुई जब पाकिस्तान के कुछ लोग उन्हें अपने देश का प्रतिनिधि मानने लगे और उन्हें लगा कि वीना ने देश की इज्जत और इस्लाम को मिट्टी में मिला दिया. वीना ने कहा कि वह पाकिस्तान के फिल्म इंडस्ट्री को दर्शा रही थीं और उन्होंने वही कपड़े पहने जो वह आम तौर पर पाकिस्तान में पहनती हैं. हालांकि शो में मौजूद मेहमान मुफ्ती कावी भी लगातार इस बात से हैरान नजर आ रहे थे कि वीना वहां पाकिस्तान को नहीं बल्कि अपने आप को दर्शा रही थीं.

पाकिस्तानी टीवी शो के मेजबान तो निष्पक्ष रहे लेकिन बहस में हिस्सा ले रहे मुफ्ती अब्दुल कावी ने वीना के स्विमसूट पहनने और वहां अपने देश और अपनी जनता को सही तरह से न दर्शाने को लेकर नाराजगी जताई. वीना का बार बार यही कहना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह इस शो के सिलसिले में किसी से माफी नहीं मांगने वाली हैं. वीना ने साफ साफ कहा है कि उन्होंने इस्लाम और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं किया है. मुफ्ती कावी के आरोपों का जवाब देते हुए वीना ने कहा कि अगर वह गलत थीं, तो मुफ्ती कावी भी गलत थे, "अगर आप इस्लाम की बात करते हैं तो आप मुझे इस हालत में देख भी नहीं सकते. आपको सरे आम सजा मिलनी चाहिए... "

आखिरकार भावुक होते हुए वीना ने कह ही दिया, "अगर आपको इस्लाम का बोल बाला करना है तो बहुत कुछ है...सियासतदान क्या करते हैं.. रिश्वत, डाके, चोरियां.. बहुत कुछ है जिसके बारे में बात की जा सकती है, सिर्फ वीना मलिक क्यों? क्योंकि वीना मलिक एक लड़की हैं, क्योंकि वीना मलिक सॉफ्ट टार्गेट है आपके लिए?"

शो में वीना मलिक के बचाव को पाकिस्तान के कई उदारवादी लोगों ने सराहा है लेकिन शायद कई लोग उनसे नाखुश भी रहेंगे. वीना का बयान "मैं वहां अपने आप को रेप्रेसेंट कर रही थी" शायद समाज में इस तरह के लोगों को चुप न कर सके.

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः ए जमाल