1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीना मलिक पर लाहौर में मुकदमा

१८ जनवरी २०११

पाकिस्तान की ग्रेड बी अदाकारा और भारत के बिग बॉस में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आई वीना मलिक के खिलाफ लाहौर में मुकदमा दायर किया गया है. केस में कहा गया कि मलिक ने अनैतिक और गैर इस्लामी आचरण किया.

https://p.dw.com/p/zz05
वीना मलिकतस्वीर: AP

लाहौर के बागबानपुरा के एक नागरिक मियां मोहम्मद इकबाल ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में मुकदमा दायर किया है. इकबाल ने कहा है कि भारत के रियालिटी शो बिग बॉस में शिरकत के दौरान वीना मलिक के अनैतिक आचरण के बारे में मीडिया में रिपोर्टिंग की गई है और इसे आधार बना कर पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए.

शुरुआती तर्क सुनने के बाद अदालत ने शालीमार पुलिस से 24 जनवरी तक इस मामले में जवाब मांगा है. इकबाल ने लाहौर के डीआईजी, शालीमार थाने के प्रमुख और वीना मलिक को वादी बनाया है.

पाकिस्तान की वीना मलिक और बेगम नवाजिश अली ने बिग बॉस में हिस्सा लिया. वीना मलिक काफी दिनों तक बिग बॉस के घर में रहीं और इस दौरान वह एक और प्रतियोगी अश्मित पटेल के काफी करीब आ गईं. टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने बिग बॉस-4 जीता है.

पाकिस्तान की मीडिया में रिपोर्टें आईं कि बिग बॉस के घर में रहते हुए वीना मलिक ने अश्लील हरकतें भी कीं. वीना पाकिस्तान के दागदार तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें