1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की शानदार वापसी, ब्राजील बाहर

१९ सितम्बर २०१०

एक वक्त पर 2-0 से पिछड़ रही टीम की शानदार वापसी की बदौलत भारत डेविस कप के प्ले ऑफ में ब्राजील को 3-2 से हराकर वर्ल्ड ग्रुप में पहुंच गया है. रविवार को भारत के लिए बोपाना और सोमदेव ने दो अंक जुटाए.

https://p.dw.com/p/PG1l
रोहन बोपानातस्वीर: AP

रविवार को खेले गए दोनों रिवर्स सिंगल्स मुकाबले भारत के हक में रहे. पहले सोमदेव देववर्मन और बालुची के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बालुची बीच में ही मैच छोड़ गए. इस मैच का अंक भारत को मिला. उसके बाद 479वें नंबर के खिलाड़ी बोपाना का मुकाबला 75वें नंबर के रिकार्डो मेलो से हुआ. बोपाना के अंदर तो जैसे पहली हार का बदला चुकाने की आग भरी हुई थी. उन्होंने मेलो को 6-3, 7-6, 6-3 से पीट कर सीधे सेटों में मैच जीता.

इससे पहले चेन्नै में खेले गए प्ले ऑफ मुकाबलों में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही दिन वह दोनों सिंगल्स मुकाबले हारकर बैकफुट पर आ गया. सोमदेव और बोपाना अपने अपने मैच हार गए. लेकिन शनिवार को खेले गए डबल्स मुकाबले में भारतीय जोड़ी की जीत ने उत्साह भरने का काम किया. महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने डबल्स में डेविस कप की अपनी 24वीं लगातार जीत के साथ भारत को एक अंक दिलाया और टूर्नामेंट में वापसी कराई.

इस मामले में भारत का मुकाबलों की मेजबानी का फैसला काफी फायदेमंद रहा. ब्राजील के खिलाड़ियों के लिए भारतीय मौसम सामान्य नहीं रहा और इस बात ने काफी अहम भूमिका निभाई. खासतौर पर रविवार के मुकाबलों में उमस भरी गर्मी ब्राजील के खिलाड़ियों के लिए असहनीय साबित हुई.

भारत को मार्च में मॉस्को में रूस के हाथों 2-3 की हार मिली थी जिसके कारण उसे प्ले ऑफ खेलने पड़े. ब्राजील के लिए यह हार काफी महंगी पड़ी है. अब 2006 के बाद से वह लगातार पांच बार प्ले ऑफ से बाहर हो चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें