1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीलाम हो सकता है संजय दत्त का घर

२९ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को मुंबई में अपना घर गंवाना पड़ सकता है. दरअसल संजू बाबा अपनी एक फिल्म अधूरी रह जाने के कारण विवादों में फंसे हैं और अदालत ने उनकी दो संपत्तियों को मामले के निपटारे का हिस्सा बनाया है.

https://p.dw.com/p/zr4I
मुश्किलों में संजू बाबातस्वीर: UNI

फिल्मों में ज्यादातर एक्शन हीरो के रूप में दिखने वाले 51 वर्षीय संजय दत्त का फिल्मकार शकील नूरानी से विवाद चल रहा है. नूरानी का कहना है कि संजय दत्त ने उनसे 50 लाख रुपये लिए. ये पैसे 2001 में जान की बाजी फिल्म में काम करने के लिए दिए गए. लेकिन फिल्म आधी ही बन पाई क्योंकि संजय दत्त ने शूटिंग के लिए डेट्स ही नहीं दीं.

अपने पैसों को वापस पाने के लिए नूरानी ने जनवरी में इस मामले को फिल्म निर्माताओं के संघ के साथ उठाया. संघ ने नूरानी के हक में फैसला लिया लेकिन संजय दत्त उसके सामने पेश ही नहीं हुए. बाद में निर्माता संघ मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में ले गया. नूरानी के वकील अशोक सरोगी ने कहा है कि संजय को 30 दिन के भीतर रकम वापस करने का आदेश दिया गया है, वरना उनके घर और फिल्म कंपनी संजय दत्त प्रोडक्शंस के दफ्तर को नीलाम कर दिया जाएगा.

संजय दत्त के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि वे आदेश का अध्ययन कर रहे हैं. संजय दत्त ने 1980 और 1990 के दशक में एक्शन फिल्मों के जरिए खूब नाम कमाया जिनकी वजह से उन्हें "डेडली दत्त" का नाम भी दिया गया. लेकिन 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में फंसने के बाद अपनी खोई लोकप्रियता पाने के लिए संजय दत्त को बहुत संघर्ष करना पड़ा. किसी जमाने में नशीली दवाओं के आदी रहे संजय दत्त को छह साल की सजा मिली और जिसमे से 18 महीने उन्हें जेल में गुजारने पड़े. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें