1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुन्नाभाई ने ख़रीदी टी10 क्रिकेट टीम

१९ जनवरी २०१०

बॉलिवुड कालकारों की राह पर चलते हुए अभिनेता संजय दत्त ने भी एक क्रिकेट टीम ख़रीद ली है लेकिन उनकी टीम टी10 गली क्रिकेट खेलेगी. टीम का नाम भी पूरी तरह फ़िल्मी है, सिरसा गलीज़. टूर्नामेंट आज से.

https://p.dw.com/p/LZpa
तस्वीर: AP Photo / Rajesh Nirgude

मुन्नाभाई के नाम से मशहूर संजय दत्त साथी कलाकारों शाह रुख़ खान, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी की राह पर आगे तो बढ़े लेकिन शॉर्ट कट मार ही दिया. ट्वेंटी20 की टीम ख़रीदने के बजाय संजय दत्त ने 40 लाख रुपये में टी10 टीम ख़रीदी.

Indian Premier League Finale
टी20 नहीं गली क्रिकेटतस्वीर: AP

संजू की टीम का नाम सिरसा गलीज़ है और टीम क्रिकेट सीज़न 2 में खेलेगी. नए क्रिकेट सत्र का नाम 'अब हर कोई खेलेगा' है. सौदा पक्का करने के बाद टीम के मालिक बने मुन्नाभाई ने एक बयान जारी कर कहा, ''मैं एक प्रतिभाशाली टीम का मालिक बनकर बेहद ख़ुश हूं. मैं अपनी टीम के हर मामले में व्यक्तिगत तौर पर जुड़ा रहूंगा. मैं कॉरपोरेट घरानों और समाज से अपील करता हूं कि वह सामाजिक कारणों के लिए आगे आएं और टीम को सपोर्ट करें.''

जैसा कि नाम से ही साफ़ है कि टी10 गली क्रिकेट दस दस ओवर का होगा. कहा जा रहा है कि इसमें 15 से 24 साल के ऐसे खिलाड़ियों खेलेंगे जिन्हें फ़र्स्ट क्लास प्लेयर का दर्जा नहीं मिला हुआ है.

संजय दत्त का कहना है कि, ''ऐसे कई प्रतिभाशाली खिलाडी़ हैं जो गली मुहल्लों में खेलते हैं. हमारी कोशिश हैं कि उनकी प्रतिभाएं निखरें. उन्हें देश के सामने पेश किया जाएगा और उन्हें उनका हक़ मिलेगा.''

आईपीएल की तरह गली क्रिकेट को भी लोकप्रिय बनाने के लिए इससे ख़ूब फ़िल्मी सितारे जोड़े गए हैं. रितेश देशमुख को ब्रांड एबेंसडर बनाया गया है.

जिमी शेरगिल, राजपाल यादव, दिव्या दत्ता और प्राची देसाई जैसे कलाकारों ने भी टीमें ख़रीदी हैं. राजपाल यादव की टीम का नाम कानपुर गलीज़ है, दिव्या दत्ता लुधियाना गलीज़ की मालकिन बन गईं हैं.

टी10 गली क्रिकेट आज से शुरू होगा और फ़ाइनल तीन फ़रवरी को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 39 मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिनका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़