1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जूलिया रॉबर्ट्स ने पहनी ऑटोमेटिक साड़ी

२५ सितम्बर २०१०

हाल ही में आई फिल्म ईट प्रे लव में जब जूलिया रॉबर्ट्स को साड़ी पहने को कहा गया तो वो डर गईं कि साढ़े पांच मीटर लंबी साड़ी कहीं शूटिंग के दौरान ही खुल न जाए. डिजायनरों ने इसका हल ऑटोमेटिक साड़ी बनाकर निकाला.

https://p.dw.com/p/PMMO
तस्वीर: AP

जूलिया रॉबर्ट्स को इस फिल्म में शादी के एक दृश्य में भारी काम वाली कढ़ाईदार सिल्क की साड़ी पहननी थी. फिल्म की शूटिंग से पहले ही जूलिया ने हिंदू धर्म भी अपना लिया बावजूद इसके साड़ी पहनने का डर उनके मन में बहुत था. जूलिया के ड्रेस डिजायनर माइकल डेनीसन ने उनकी ये मुश्किल ऑटोमेटिक साड़ी ईजाद करके हल कर दी.

जूलिया के मुताबिक डिजायनर ने साड़ी को वन पीस ड्रेस में तब्दील कर दिया. खासतौर से तैयार इस ऑटोमेटिक साड़ी को जूलिया ने एक स्कर्ट की तरह पहना और फिर उसका पल्ला संभाल लिया. जूलिया ने कहा उन्हें भारत की पारंपरिक साड़ी बेहद पसंद आई और इसे पहनकर खूब मजा आया. फिल्म में जूलिया एक भारतीय आश्रम में रहने के दौरान एक दोस्त की शादी में शामिल होती हैं.

इसी फिल्म में जरी के काम वाली सिल्क साड़ी उन्हें पहननी थी. जूलिया की ये फिल्म एलिजाबेथ गिल्बर्ट और रॉबर्टॉ की लिखी मशहूर किताब पर बनी है.

फिल्म में एक तलाकशुदा महिला दुनिया भर की सैर करके खुद को तलाश करने की कोशिश करते ही. ये महिला अच्छा खाना देखने के लिए इटली जाती है और आध्यात्मिक सुख के लिए भारत और बाली की गलियों में भटकती है. यहीं उसे उसका प्रेम भी मिल जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें