1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टैलन ने जूलिया रॉबर्ट्स का रिकॉर्ड तोड़ा

१७ अगस्त २०१०

अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते सिल्वेस्टर स्टैलन ने झंडा गाड़ा. अब तक के करियर की सबसे बड़ी शुरुआत मिली द एक्सपैंडेबल्स को. अमेरिका और कनाडा में पहले तीन दिन में ही साढ़े तीन करोड़ डॉलर की कमाई.

https://p.dw.com/p/Op2f
रैंबो के मशहूर हीरो स्टैलनतस्वीर: AP

द एक्सपैंडेबल्स ने न सिर्फ स्टैलन को बुलंदी पर पहुंचा दिया है बल्कि बुरे दौर से गुजर रही डिस्ट्रीब्यूटर लायंसगेट को भी बड़ी राहत दी है. स्टैलन ने इस फिल्म में अभिनय के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है और साथ ही लेखन में भी मदद की है. जिन लोगों को 1980 के दशक वाली फिल्मों का ज्यादा आवाज़ करने वाली और कम हाथ पैर चलाने वाला एक्शन पसंद है, इन्हें ये फिल्म खूब भा रही है. ख़ासतौर से ऐसे एक्शन से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने वाले उम्रदराज लोग फिल्म देखने खूब उमड़ रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि द एक्सपैंडेबल्स का सिक्वल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Julia Roberts
जूलिया रॉबर्ट्स पिछड़ींतस्वीर: AP

पिछले कुछ सालों से करियर में ठंडेपन का सामना कर रही जूलिया रॉबर्ट्स को इस बार भी दूसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा है. इस दौर में जूलिया की फिल्म ईट प्रे लव ने सवा दो करोड़ डॉलर की कमाई की है. एक महिला की खुद को तलाश करने के सफर की कहानी ईट प्रे लव एक मशहूर उपन्यास से ली गई है. इसे कोलंबिया पिक्चर्स ने जारी किया है. पिछले हफ्ते सोनी कॉर्पोरेशन की द अदर गाय टॉप पर रही थी लेकिन इस हफ्ते वो 1.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई. पिछले 10 दिनों में इस फिल्म ने 7 करोड़ डॉलर की कमाई की है.

इससे पहले स्टैलन की 2008 में आई रैम्बो 4 ने 1.8 करोड़ और 2006 में आई रॉकी बाल्बोआ ने 1.2 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. द एक्सपैंडेबल्स से पहले स्टैलन की 2003 में आई बच्चों की फिल्म स्पाई ने 3.3 करोड़ डॉलर की शानदार शुरुआत मिली थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें