1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन करेगा वेनेजुएला में 40 अरब डॉलर का निवेश

३ दिसम्बर २०१०

ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच चीन दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के तेल और गैस उद्योग में अगले छह वर्षों में 40 अरब डॉलर का निवेश करेगा. वेनेजुएला का हर दिन 70 लाख बैरल तेल उत्पादन का लक्ष्य.

https://p.dw.com/p/QOef
तस्वीर: AP

दोहा में गैस निर्यातक देशों की बैठक में वेनेजुएला के ऊर्जा मंत्री रफाएल रेमिरेज ने कहा कि चीन तेल और गैस बहुल पूर्वी ओरीनोको क्षेत्र में 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगा. चीन का पेट्रोलियम और केमिकल कॉरपोरेशन (सिनोपेक) खूनिन 1 और खूनिन 8 ब्लॉकों में तेलनिकासी परियोजनाओं में निवेश करेगा तो चाइना नेशनल ऑय़ल ऑफशोर वेनेजुएला के पूर्वी तट पर स्थित मारिस्काल सूक्रे गैस फील्ड में गैस उत्पादन करेगा.

Pipeline in Venezuela
तस्वीर: PA/dpa

रेमिरेज ने कहा यह सभी समझौते 40 अरब डॉलर के हैं जिनका निवेश 2016 तक किया जाएगा. सरकारी पेट्रोलियम कंपनी पीडीवीएसए के एक बयान के अनुसार रेमिरेज ने कहा कि खूनिन 1 और 8 ब्लॉकों में प्रतिदिन 2-2 लाख बैरल तेल की उत्पादन क्षमता है जो चीन की सिनोपेक और वेनेजुएला की पीडीवीएसए मिलजुलकर निकालेगी. चीन की एक और कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन पहले से ही खूनिन 4 ब्लॉक में पीडीवीएसए के साथ सहयोग कर रही है. उसकी क्षमता प्रतिदिन 4 लाख बैरल है.

इस समय वेनेजुएला के ओरीनोको बेल्ट में 20 से ज्यादा देशों की 30 कंपनियां काम कर रही है. ओरीनोको नदी पर स्थित यह इलाका 55 हजार वर्ग किलोमीटर बड़ा है. लंबे समय तक विशेषज्ञों का मानना रहा है कि इस इलाके में भारी तेल को निकालना और उसका शोधन करना काफी महंगा होगा, लेकिन हल्के तेल रिजर्व में कमी और दुनिया भर में तेल की कीमतों में वृद्धि ने विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी इस इलाके में फिर से बढ़ा दी है.

हालांकि वेनेजुएला के वामपंथी राष्ट्रपति हूगो चावेज ने 2007 में निवेश नीति में परिवर्तन कर दिया है और इलाके में सक्रिय कंपनियों में पीडीवीएसए की 60 फीसदी भागीदारी को आवश्यक बना दिया है, लेकिन इसके बावजूद विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी बनी हुई है.

दोहा की बैठक में रेमिरेज ने कहा कि वेनेजुएला चीन को हर दिन 362,000 बैरल तेल का निर्यात कर रहा है. इसके साथ वह उसका तीसरा सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है. सउदी अरब के बाद वेनेजुएला दूसरा सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है. वह हर रोज 30 लाख बैरल खनिज तेल निकालता है. रेमिरेज ने कहा है कि 2017 तक ओरीनोको बेल्ट में 120 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा ताकि 2021 तक वेनेजुएला हर दिन 70 लाख बैरल तेल उत्पादन का लक्ष्य पा सके.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें