1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवैध रूप से खरीदी गई सूचना पर जांच वैध

३० नवम्बर २०१०

जर्मनी के कर अधिकारी कर सकेंगे अवैध रूप से जुटाए गए बैंक खातों की सूचनाओं का इस्तेमाल. जर्मन संवैधानिक अदालत ने दी मंगलवार को एक फैसले में सूचनाओं के इस्तेमाल की अनुमति.

https://p.dw.com/p/QLc5
तस्वीर: picture-alliance / dpa/dpaweb

जर्मन कर अधिकारियों ने अतीत में लिष्टेनश्टाइन और स्विट्जरलैंड के इन्फॉर्मरों से कई ऐसी सीडी खरीदी हैं जिनमें वहां के विभिन्न बैंकों के खातों और खाताधारकों के बारे में अवैध रूप से कॉपी की गई सूचनाएं थीं.

कार्ल्सरूहे स्थित संवैधानिक न्यायालय के जजों ने अब एक फैसले में कहा है कि कर चोरी की जांच कर रहे अधिकारी इस बात की परवाह किए बिना कि सूचना कैसे जुटाई गई है, इन्फॉर्मरों से खरीदी गई बैंक जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जर्मनी की सर्वोच्च अदालत में एक व्यक्ति ने कर अधिकारियों के सर्च वॉरंट के खिलाफ अपील की थी, जिसका नाम एक ऐसी सीडी पर था जिसमें लिष्टेनश्टाइन के बैंकों में जर्मन खातों के बारे में जानकारी थी. जजों ने अब फैसला सुनाया है कि सर्च वॉरंट असंवैधानिक नहीं है और उससे अपीलकर्ता के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं हुआ है.

इस बीच दोनों देशों ने जर्मनी के साथ दुहरे कराधान का समझौता कर लिया है जिसकी वजह से भविष्य में स्विस या लिष्टेनश्टाइन के बैंकों में पैसा जमा कराके कर अदायगी से बचना मुश्किल होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें