1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंदी समाप्त लेकिन बेरोज़गारी में तेज़ी: ओईसीडी

१९ नवम्बर २००९

30 औद्योगिक देशों के संगठन आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी का कहना है कि जर्मनी ने मंदी का दौर पीछे छोड़ दिया है लेकिन बेरोज़गारी में बढ़ोत्तरी पर काबू पाने के लिए आर्थिक विकास की दर बहुत धीमी है.

https://p.dw.com/p/KbH0
तस्वीर: dpa/DW

ओईसीडी के अनुसार इस वर्ष जर्मनी की आर्थिक प्रगति दर 4.9 प्रतिशत रहेगी. अगले वर्ष जर्मनी की आर्थिक उपलब्धि में 1.6 फ़ीसदी की वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है. ओईसीडी का अनुमान जर्मन सरकार के अनुमान से बेहतर है जिसे अगले साल सिर्फ़ 1.2 प्रतिशत आर्थिक विकास होने की उम्मीद है. इस वर्ष के लिए जर्मन सरकार ने अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत का संकुचन होने की बात कही है.

03.11.2009 DW-TV JOURNAL WIRTSCHAFT MINIREPORTAGE Kluft
मंदी के बाद आर्थिक विकास

वित्तीय और आर्थिक संकट के असर को दूर करने के लिए जर्मनी ने पुरानी गाड़ियों को तोड़ने के बदले नई गाड़ी ख़रीदने के लिए सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन पैकेजों का सहारा लिया है. इन क़दमों के अलावा विश्व अर्थव्यवस्था में बेहतरी का लाभ भी जर्मन निर्यात उद्योग को हुआ है. ओईसीडी में जर्मनी के लिए प्रभारी फ़ेलिक्स ह्युफ़नर का कहना है कि कुल मिलाकर आर्थिक प्रगति की दर धीमी रहेगी.

ओईसीडी के अनुसार उद्यमियों के अलावा उपभोक्ता भी आर्थिक संकट के दबाव का सामना कर रहे हैं. जर्मनी में 2001 में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी होगी. आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में यह स्थिति 2010 के मध्य तक आ जाएगी जबकि यूरोज़ोन में 2011 के शुरू तक बेरोज़गारी के अपने चरम पर होने की संभावना है. जर्मनी इस साल बेरोज़गारी से बच गया है. ओईसीडी की इज़ाबेल कोस्के के अनुसार 0.5 फ़ीसदी की बढ़त के साथ जर्मनी में बेरोज़गारी में वृद्धि धीमी रही है जबकि ओईसीडी में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

जर्मनी की नई सरकार के अंदर करों में छूट पर चल रही बहस के बीच ओईसीडी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में जोश पैदा करने के लिए करों में कटौती जर्मनी के लिए ज़रूरी नहीं है. चांसलर अंगेला मैर्केल की सरकार 2010 और 2011 में 20 अरब यूरो की कर राहत देना चाहती है. फ़ेलिक्स ह्युफ़नर का कहना है कि करों में कटौती से अधिक आर्थिक विकास सीधे निवेश के ज़रिए होता है. उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन के भारी सरकारी क़दमों के बाद अब कर्ज़ में कटौती ज़रूरी है.

Milliardenprogramm gegen Arbeitslosigkeit
बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ अरबों का प्रोग्रामतस्वीर: picture-alliance/ ZB

ओईसीडी के आकलन के अनुसार जर्मनी का नया कर्ज़ इस साल 3.2 प्रतिशत रहेगा. अगले साल इसके बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो जाने की आशंका है. यूरोपीय संघ की शर्तों के अनुसार बजट घाटा तीन फ़ीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए.

ओईसीडी के आंद्रेयास वौरगौएटर का कहना है कि जर्मनी में आर्थिक विकास की गति और तेज़ हो सकती थी यदि वह सर्विस सेक्टर में यूरोपीय संघ के नियमों को लागू करता. शिक्षा व्यवस्था में आजीवन शिक्षा की संभावना बढ़नी चाहिए. नयापन लाने की नीति छोटे उद्यमों तक नहीं पहुंची है और प्रशिक्षित आप्रवासियों को नौकरी मिलने में मुश्किल हो रही है. वौरगौएटर की शिक़ायत है, "यहां जर्मनी में पहले की ही तरह बहुत सारी बाधाएं हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: अशोक कुमार