WEBVTT 1 00:00:00.230 --> 00:00:03.350 जिन देशों में उद्योगों की स्थिति अच्छी है, वो चाहते हैं वैश्विक 2 00:00:03.350 --> 00:00:05.320 व्यापार बिना किसी परेशानी चलता रहे. 3 00:00:05.330 --> 00:00:08.020 वो अपना बनाया माल आसानी से बाहर भेज सकें. 4 00:00:08.030 --> 00:00:10.570 कच्चा माल और मशीन के पुर्जे वगैरह मंगा सकें. 5 00:00:10.580 --> 00:00:14.600 हालांकि डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि ग्लोबल फ्री ट्रेड में ईमानदारी की कमी 6 00:00:14.600 --> 00:00:18.380 है और उन्होंने कह रखा है, सत्ता में आए तो टैरिफ लगाएंगे. 7 00:00:18.680 --> 00:00:22.760 जैसे चीन और दूसरे देश, ये टैरिफ चीन को बहुत ज्यादा पैसा चुकाने 8 00:00:22.790 --> 00:00:23.770 को मजबूर करेगा. 9 00:00:23.780 --> 00:00:28.100 हमारा घाटा बहुत कम होगा और इससे हमें दूसरी चीजें करने की ताकत मिलेगी. 10 00:00:28.130 --> 00:00:32.650 अर्थव्यवस्था की आम समझ एक तरफ और ट्रंप की इकोनॉमिक्स दूसरी तरफ. 11 00:00:32.850 --> 00:00:35.080 ज्यादातर जानकारों को ऐसा ही लगता है. 12 00:00:35.100 --> 00:00:38.860 लेकिन अर्थव्यवस्था के बारे में ट्रंप का एकमात्र लक्ष्य रहता है, 13 00:00:38.870 --> 00:00:40.659 सबसे पहले अमेरिका. 14 00:00:40.670 --> 00:00:45.260 ज्यादातर बड़े औद्योगिक देशों के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को देखकर 15 00:00:45.290 --> 00:00:46.690 उन्हें दुख होता है. 16 00:00:46.700 --> 00:00:52.070 वो इस स्थिति को हर कीमत पर बदल देना चाहते हैं, चाहे उसका नतीजा जो भी हो. 17 00:00:52.100 --> 00:00:56.960 चाहे इससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़े या फिर कुछ खास चीजों की 18 00:00:56.960 --> 00:00:58.970 कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ जाएं. 19 00:00:59.450 --> 00:01:04.800 साल 2017 से 2021 के दौरान ट्रंप के पहले कार्यकाल में हमने उन्हें आयात पर 20 00:01:04.800 --> 00:01:09.060 टैक्स की धमकी देते देखा और वाकई कई औद्योगिक देशों से अमेरिका को होने 21 00:01:09.090 --> 00:01:11.170 वाले आयात पर टैरिफ लगाते देखा. 22 00:01:11.190 --> 00:01:16.110 इस पर कोई भी सवाल होता, वो 1970 के दशक से बढ़ते अमेरिकी व्यापार घाटे की 23 00:01:16.110 --> 00:01:17.640 ओर इशारा कर देते. 24 00:01:17.700 --> 00:01:22.290 अमेरिका कई वर्षों से, बल्कि कई दशकों से, ऐसा देश रहा है, जिसका सामान और 25 00:01:22.290 --> 00:01:26.760 सेवाओं का आयात, दुनिया को किए निर्यात के मुकाबले कम ही रहा है. 26 00:01:27.569 --> 00:01:31.980 अमेरिका का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा चीन के साथ है, आंकड़ों में बताएं तो 27 00:01:32.280 --> 00:01:38.430 256 अरब डॉलर फिर यूरोपीय संघ के साथ 208 अरब और मेक्सिको के साथ 152 अरब 28 00:01:38.459 --> 00:01:42.330 डॉलर का व्यापार घाटा है जर्मनी को यूरोपीय संघ से अलग कर गिनें तो इसके 29 00:01:42.330 --> 00:01:47.610 साथ 83 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है और फिर है, जापान, इसके साथ 71 अरब डॉलर 30 00:01:47.610 --> 00:01:51.990 का व्यापार घाटा है व्यापार के मामले में ट्रंप प्रशासन ने सीधे तौर पर चीन 31 00:01:51.990 --> 00:01:53.030 को निशाना बनाया था. 32 00:01:53.040 --> 00:01:58.140 इसने कार, वॉशिंग मशीन और सोलर पैनल सहित बहुत सारे चीनी सामानों पर आयात 33 00:01:58.170 --> 00:02:00.830 शुल्क को 30 फीसदी तक बढ़ा दिया था. 34 00:02:00.840 --> 00:02:05.580 ट्रंप का मानना है कि व्यापार संतुलन लाकर वो ना सिर्फ अमेरिकी उद्योगों का 35 00:02:05.580 --> 00:02:09.650 लंबे दौर में भला करेंगे बल्कि अमेरिकी नागरिकों के लिए नौकरियां 36 00:02:09.650 --> 00:02:10.930 भी बचा सकेंगे. 37 00:02:10.940 --> 00:02:16.660 लेकिन चीन, जापान, जर्मनी और भारत जैसे बड़े औद्योगिक देशों पर इस 38 00:02:16.669 --> 00:02:19.430 ट्रंपोनॉमिक्स का क्या असर होगा? 39 00:02:20.150 --> 00:02:24.770 बहुत सी चीनी कंपनियों को चीनी सरकार से भारी सब्सिडी मिलती है और इसलिए 40 00:02:24.780 --> 00:02:27.830 उनके साथ ईमानदारी से प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाती. 41 00:02:28.639 --> 00:02:32.440 पर ऐसा नहीं कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप ने अन्य देशों को छूट 42 00:02:32.480 --> 00:02:33.070 दे दी थी. 43 00:02:33.090 --> 00:02:37.220 उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ से आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर भी 44 00:02:37.250 --> 00:02:38.410 टैरिफ लगाए थे. 45 00:02:38.419 --> 00:02:43.100 साथ ही दक्षिण कोरिया, कनाडा और जर्मनी से आने वाले अन्य सामानों पर भी 46 00:02:43.130 --> 00:02:44.260 टैक्स लगा था. 47 00:02:44.270 --> 00:02:47.419 वो वैश्वीकरण को रोकना चाहते हैं. 48 00:02:47.430 --> 00:02:48.070 वो इसमें बड़ी बाधाएं खड़ी करना चाहते हैं. 49 00:02:48.080 --> 00:02:51.770 ताकि अमेरिका के अंदर ही और ज्यादा औद्योगिक चीजों का निर्माण किया जाए. 50 00:02:51.770 --> 00:02:56.060 उन्हें आशा है कि ऐसा करके वो अमेरिकी नौकरियों को बचा सकेंगे. 51 00:02:56.090 --> 00:02:59.060 मुझे लगता है, इस बारे में वो गलत हैं. 52 00:03:01.639 --> 00:03:05.600 इस कवायद से अमेरिका को होने वाला चीनी निर्यात 30 फीसदी तक गिर गया. 53 00:03:06.200 --> 00:03:10.370 यह सिर्फ और सिर्फ ट्रंप की व्यापार नीति का नतीजा था. 54 00:03:12.520 --> 00:03:14.850 अगर ट्रंप दोबारा सत्ता में वापसी करते हैं... 55 00:03:14.860 --> 00:03:18.580 तो नए टैरिफ लगाए जाने और एक और व्यापार युद्ध के शुरू होने की 56 00:03:18.580 --> 00:03:20.410 कितनी संभावना है? 57 00:03:21.790 --> 00:03:23.280 क्या ट्रंप टैरिफ बढाएंगे? 58 00:03:23.290 --> 00:03:24.600 काफी संभावना है. 59 00:03:24.610 --> 00:03:25.860 वो मोलभाव करेंगे. 60 00:03:25.870 --> 00:03:30.250 अगर दूसरा पक्ष तेजी से प्रतिक्रिया नहीं देता, जितनी वो चाहते हैं, तो वो 61 00:03:30.250 --> 00:03:32.130 खुद ही फैसला कर लेते हैं. 62 00:03:32.139 --> 00:03:36.340 ईमानदारी से कहूं तो वो बहुत ज्यादा धैर्य वाले नहीं हैं, ऐसी स्थिति में 63 00:03:36.340 --> 00:03:37.990 वो टैरिफ बढ़ा देंगे. 64 00:03:39.190 --> 00:03:42.940 ऐसे टैरिफ के अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों के बारे में लोगों के 65 00:03:42.940 --> 00:03:44.370 विचार बंटे हुए हैं. 66 00:03:44.380 --> 00:03:48.940 ज्यादातर मामलों में ऐसी स्थिति में दूसरे पक्ष ने दंडात्मक कार्रवाई करते 67 00:03:48.940 --> 00:03:53.680 हुए अपनी ओर से भी टैक्स लगाए हैं और अमेरिकी कंपनियों को इसके नतीजे 68 00:03:53.710 --> 00:03:55.540 भुगतने पड़े हैं. 69 00:03:56.830 --> 00:04:01.360 ऐसे आयातों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें और ज्यादा महंगा बनाने का मतलब 70 00:04:01.360 --> 00:04:05.650 होगा कि उनसे बना अंतिम उत्पाद और महंगा, और बनाने में मुश्किल हो जाएगा. 71 00:04:05.660 --> 00:04:08.520 और यही व्यापार युद्ध का सबसे बड़ा छलावा है. 72 00:04:08.530 --> 00:04:12.070 व्यापार युद्ध में सिर्फ हारने वाले ही होते हैं क्योंकि इसमें हर पक्ष, 73 00:04:12.070 --> 00:04:14.680 एक-दूसरे पर निर्भर होता है. 74 00:04:15.130 --> 00:04:19.660 हालांकि जब बात ट्रंप की राष्ट्रपति पद की दावेदारी की आती है तो यह एक 75 00:04:19.670 --> 00:04:24.640 राजनीतिक मुद्दा है और अमेरिका के व्यापार साझीदार जानते हैं कि आर्थिक 76 00:04:24.640 --> 00:04:27.570 मामलों में उनसे क्या आशा की जा सकती है. 77 00:04:27.580 --> 00:04:31.330 आखिर उनके पास इस मुद्दे पर पुराने अनुभव जो हैं. 78 00:04:32.480 --> 00:04:36.670 ज्यादातर जानकार यही मानते हैं कि ट्रंप के फिर राष्ट्रपति बनने का मतलब 79 00:04:36.670 --> 00:04:41.320 होगा, नए टैरिफ यानी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ... 80 00:04:41.589 --> 00:04:42.760 कम व्यापार... 81 00:04:43.870 --> 00:04:48.940 चीजें असलियत में किस तरह बदलेंगीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा और क्या 82 00:04:48.940 --> 00:04:53.830 पता, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बजाए इस बार अमेरिका को पहली महिला 83 00:04:53.830 --> 00:04:55.200 राष्ट्रपति मिल जाए. 84 00:04:55.210 --> 00:05:00.270 जो भी होगा, उसके आर्थिक असर क्या होंगे, हम आपको जरूर बताएंगे. 85 00:05:00.279 --> 00:05:05.080 और आप हमें बताइएगा कि आपके हिसाब से अमेरिका में अगला राष्ट्रपति 86 00:05:05.080 --> 00:05:06.390 किसे बनना चाहिए? 87 00:05:06.400 --> 00:05:09.450 हम मिलेंगे अगले हफ्ते फिर एक नए विषय के साथ... 88 00:05:09.490 --> 00:05:10.589 तब तक के लिए... 89 00:05:10.610 --> 00:05:11.350 नमस्कार!