WEBVTT 1 00:00:02.270 --> 00:00:04.420 आज फान जेयुन के लिए खास दिन है. 2 00:00:04.430 --> 00:00:06.070 वैसे, सिर्फ उनके लिए ही नहीं. 3 00:00:06.080 --> 00:00:10.160 राज्य की ओर से कराए जा रहे सामूहिक विवाह समारोह में, वो और उनके 4 00:00:10.160 --> 00:00:13.730 जोड़ीदार, 8 अन्य जोड़े के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. 5 00:00:16.280 --> 00:00:19.340 सामूहिक शादियां काफी अलग होती हैं. 6 00:00:19.340 --> 00:00:25.130 आमतौर पर नवविवाहित जोड़े तामझाम में ही उलझे रह जाते हैं , लेकिन यहां पर मुझे 7 00:00:25.130 --> 00:00:28.790 महसूस होता है कि मैं पूरे आयोजन का लुत्फ उठा सकती हूं. 8 00:00:29.210 --> 00:00:31.400 मेहमान भी तो इतने सारे आये हैं. 9 00:00:32.750 --> 00:00:37.580 सामूहिक विवाह के लिए अर्जी देने वाले 300 जोड़ों में एक वो भी चुनी गईं. 10 00:00:37.580 --> 00:00:41.240 उसके बाद उन्हें किसी भी चीज़ की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ी. 11 00:00:41.450 --> 00:00:46.383 शादी का समारोह, फोटोग्राफर, मेकअप तमाम चीजें प्रशासन ने मुहैया कराईं. 12 00:00:49.130 --> 00:00:55.400 सबसे ज्यादा रोमांच भरा वो पल होगा जब हम हाथों में हाथ लिए स्टेज पर जाएंगे. 13 00:00:56.150 --> 00:00:58.040 हर कोई मुझे देख रहा होगा. 14 00:00:59.660 --> 00:01:01.970 मेरी जिंदगी का ये खास मौका है. 15 00:01:02.090 --> 00:01:05.390 स्टेज पर खड़े होना बिलकुल अद्भुत अनुभव होगा. 16 00:01:09.557 --> 00:01:14.956 ये बड़ा जलसा, सात लाख की आबादी वाले, छोटे से चीनी शहर शेनजू में चल रहा है. 17 00:01:15.380 --> 00:01:19.580 सारे इंतजाम हो चुके हैं, अब बारी है फाइनल रिहर्सल की. 18 00:01:20.240 --> 00:01:23.110 इसके कुछ ही घंटों बाद वास्तविक समारोह होगा. 19 00:01:23.120 --> 00:01:28.760 फान जेयुन और उनके होने वाले पति ने इससे पहले सामूहिक विवाह के बारे में 20 00:01:29.240 --> 00:01:30.770 केवल फिल्मों में ही सुना था. 21 00:01:31.340 --> 00:01:35.209 इस जोड़े की मुलाकात हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान हुई. 22 00:01:35.220 --> 00:01:39.920 अब 30 का होने से पहले वे अपने बंधन को आधिकारिक बनाना चाहते हैं. 23 00:01:40.370 --> 00:01:45.080 सरकारी नीति को ध्यान में रखते हुए, बहुत ज्यादा तड़क-भड़क के बिना. 24 00:01:49.920 --> 00:01:53.010 लोग शादियों में बहुत सा पैसा उड़ा देते हैं. 25 00:01:53.490 --> 00:01:56.070 न्यौते, रस्में, बड़ी दावत. 26 00:01:56.520 --> 00:02:00.930 हम युवाओं को सादगीपूर्ण ढंग से शादी करने को प्रोत्साहित करते हैं. 27 00:02:00.930 --> 00:02:03.720 उससे उनके पैसे भी बचेंगे. 28 00:02:08.190 --> 00:02:11.460 शादी की तमाम रस्में सादगी से पूरी की जाती हैं. 29 00:02:11.460 --> 00:02:13.370 समारोह पूरे वीकेंड चलता है. 30 00:02:13.380 --> 00:02:16.010 शादी का एक छोटा सा मेला भी लगता है. 31 00:02:16.030 --> 00:02:19.050 लेकिन ये समारोह बड़े स्तर की एक मुहिम का हिस्सा है. 32 00:02:21.750 --> 00:02:24.750 हम लोग पारंपरिक रिवाजों को बदलना चाहते हैं. 33 00:02:25.169 --> 00:02:30.870 ताकि युवा अपने मूल्यों को आकार देकर परिवार शुरू करें, ज्यादा बच्चे पैदा 34 00:02:30.870 --> 00:02:34.020 करें और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें. 35 00:02:35.590 --> 00:02:41.130 एक ऐसी राष्ट्रव्यापी क्रांति जिसमें शादियां तो अंतिम चरण है. 36 00:02:41.130 --> 00:02:44.370 अधिकारीगण जोड़े मिलाने की सेवाएं भी चलाते हैं. 37 00:02:45.840 --> 00:02:48.500 इस खास इवेंट में 100 युवाओं ने भाग लिया. 38 00:02:48.510 --> 00:02:52.020 मा शानिंग तीन साल से अकेले हैं. 39 00:02:56.130 --> 00:02:58.760 उम्मीद है कि मुझे अपना हमसफर मिल जाएगा. 40 00:02:58.770 --> 00:03:01.700 मेरा कोई मापदंड या कोई खास मांग नहीं है. 41 00:03:01.710 --> 00:03:04.020 अगर वो सही है, तो मेरे लिए सही है. 42 00:03:05.490 --> 00:03:09.480 इस इवेंट में भाग लेने वाले अधिकांश लोग करीब 30 साल के हैं. 43 00:03:09.780 --> 00:03:12.900 चीन में शादी के लिए ये उम्र थोड़ी ज़्यादा है. 44 00:03:13.080 --> 00:03:17.790 लोग एक दूसरे के करीब आने के लिए मौजमस्ती और खेल का सहारा लेते हैं. 45 00:03:17.790 --> 00:03:21.000 मा शानिंग को जीवनसाथी मिल जाएगी. 46 00:03:23.040 --> 00:03:25.320 यहां बहुत सारी खूबसूरत औरतें हैं. 47 00:03:26.700 --> 00:03:31.010 मुझे नहीं पता कि मुझे खासतौर पर जो पसंद है वो यहां है या नहीं, 48 00:03:32.230 --> 00:03:34.916 क्या उनमें से किसी ने उनके साथ कुछ मस्ती की 49 00:03:34.916 --> 00:03:37.838 ..ऊह...कहना मुश्किल है. 50 00:03:37.838 --> 00:03:40.652 लेकिन मैं ढूंढ़ता रहुंगा. 51 00:03:42.760 --> 00:03:44.380 उन्हें कुछ करना होगा. 52 00:03:45.880 --> 00:03:49.600 प्यार की तलाश में उनके पास जो है, वो उन्हें देना पड़ेगा. 53 00:03:58.667 --> 00:04:03.067 मा शानिंग आखिर तक वहां नहीं रहे और कार्यक्रम के इस हिस्से के बाद 54 00:04:04.330 --> 00:04:05.770 चुपचाप खिसक गए. 55 00:04:05.890 --> 00:04:09.340 दूसरों के लिए रोमांच जारी है और खोजबीन भी. 56 00:04:09.820 --> 00:04:14.110 राज्य प्रायोजित मिलन कार्यक्रम में शादी के लिए साथी की तलाश. 57 00:04:17.860 --> 00:04:21.730 आमतौर पर युवाओं को नये लोगों से मिलने का मौका नहीं मिल पाता. 58 00:04:21.760 --> 00:04:24.220 काम का दबाव इतना ज्यादा रहता है. 59 00:04:27.190 --> 00:04:31.630 चीन मे भी डेटिंग ऐप हैं लेकिन लोगों को ज्यादा भरोसा सरकार पर है. 60 00:04:32.863 --> 00:04:36.880 यहां लोगों की सख्त चेकिंग होती है. 61 00:04:37.120 --> 00:04:40.120 अपना असली नाम बताना होता है, पहचान बतानी होती है. 62 00:04:40.120 --> 00:04:43.200 लेकिन डेटिंग एप में, मुझे नहीं पता कि लड़के का बैकग्राउंड क्या है. 63 00:04:44.529 --> 00:04:48.070 जो लोग पूरे वक्त यहां रुके रहे उनके नए संपर्क बने. 64 00:04:48.760 --> 00:04:53.020 एक आखिरी ग्रुप फोटो और शादी के लिए मंच खाली कर दिया जाएगा. 65 00:04:53.020 --> 00:04:56.080 फान जेयुन उत्साहित हैं. 66 00:04:57.580 --> 00:05:00.640 लेकिन पहले स्टेज पर सरकारी प्रतिनिधि आएंगे. 67 00:05:00.880 --> 00:05:04.089 शादी के इस सादे समारोह के प्रमोशन के लिए. 68 00:05:04.550 --> 00:05:09.790 बाद में जारी एक ऑनलाइन बयान कहता हैः ये दंपत्ति आधुनिक चीन के नए दौर 69 00:05:09.800 --> 00:05:11.010 का हिस्सा हैं. 70 00:05:11.020 --> 00:05:14.680 शादी की फोटो पर महानुभावों की उपस्थिति से विवाह 71 00:05:14.680 --> 00:05:16.720 समारोह आधिकारिक हुआ. 72 00:05:20.440 --> 00:05:24.010 क्या नवविवाहितों के लिए ये रोमांटिक मौका बन पाया. 73 00:05:26.740 --> 00:05:28.300 हां, त्यौहार जैसा. 74 00:05:28.420 --> 00:05:30.990 चीनी लोगों को लाल रंग पसंद है. 75 00:05:31.000 --> 00:05:34.180 हमें त्यौहारी चीजें और चीनी लाल रंग पसंद है. 76 00:05:37.940 --> 00:05:40.779 कुछ ही देर बाद, वो डेनिम कपड़ों में लौट आईं. 77 00:05:40.790 --> 00:05:46.130 उन्हें एक हल्का सा मलाल इसी बात का है कि दूल्हों के परिवारों को हल्का 78 00:05:46.130 --> 00:05:48.950 फुल्का दहेज ही देने को कहा जाता है. 79 00:05:52.490 --> 00:05:55.910 मुझे तो बिल्कुल एक बड़ा दहेज चाहिए. 80 00:05:55.910 --> 00:05:57.350 मैं उसे क्यों गंवा दूं. 81 00:05:58.790 --> 00:06:03.230 आखिर औरतों को ही तो बड़ी कीमत चुकानी होती है, वो बच्चे पैदा करती हैं. 82 00:06:07.880 --> 00:06:14.330 उन्हें अपनी ससुराल से 10 हजार यूरो के बराबर राशि के अलावा एक कार और एक 83 00:06:14.330 --> 00:06:16.700 अपार्टमेंट की डाउन पेमेंट भी मिली. 84 00:06:16.760 --> 00:06:21.650 चीन में ये दहेज ज्यादा भारी नहीं.इसी दौरान वो जल्द बच्चे पैदा 85 00:06:21.650 --> 00:06:23.589 करने की योजना बना रही हैं. 86 00:06:23.600 --> 00:06:26.450 आखिर सरकार का लक्ष्य भी तो वही है. 87 00:06:26.480 --> 00:06:28.160 प्यार तो जो है सो है.