WEBVTT 1 00:00:02.779 --> 00:00:08.750 यह ट्रेन खुद सोचती है कि भीड़भाड़ के समय यात्रियों, स्ट्रोलर और 2 00:00:08.750 --> 00:00:11.420 व्हीलचेयर के लिए कैसे जगह बनानी है. 3 00:00:11.539 --> 00:00:17.390 इसे आईडिया ट्रेन कहा जा रहा है और यह जर्मन रेल कंपनी का पायलट 4 00:00:17.390 --> 00:00:21.470 प्रोजेक्ट है, भविष्य की यात्री ट्रेनों के लिए. 5 00:00:21.470 --> 00:00:28.310 आईडिया ट्रेन का मूल विचार है, ट्रेन में भीड़ के हिसाब से सोचना और तय 6 00:00:28.310 --> 00:00:31.670 करना कि यात्रियों के नजरिए से भविष्य की आदर्श ट्रेन को 7 00:00:31.670 --> 00:00:33.010 कैसा होना चाहिए? 8 00:00:34.760 --> 00:00:38.270 इसमें जगह बचाने के लिए खड़े होकर कंप्यूटर पर काम करने 9 00:00:38.280 --> 00:00:39.340 वाले वर्कस्पेस हैं. 10 00:00:39.350 --> 00:00:43.640 और अगर बाहर बहुत उजाला हो तो खिड़कियां अपने हिसाब से रोशनी को कम 11 00:00:43.640 --> 00:00:44.630 कर सकती हैं. 12 00:00:45.680 --> 00:00:48.010 कोई भी सारी चीजें को अमल में नहीं लाना चाहता था. 13 00:00:48.030 --> 00:00:49.540 यह एक तरह से कई विचारों का कलेक्शन है. 14 00:00:49.550 --> 00:00:53.300 हम दिखाते हैं कि क्या संभावनाएं हैं और किन जरूरतों के लिए और कहां पर 15 00:00:53.300 --> 00:00:54.640 इनका इस्तेमाल हो सकता है. 16 00:00:56.420 --> 00:01:00.380 व्यापार मेलों में दिखाई जाने वाली ट्रेनें कई बार बहुत सामान्य होती 17 00:01:00.380 --> 00:01:02.950 हैं, उनमें कुछ अनोखा नहीं होता. 18 00:01:04.490 --> 00:01:09.700 चीन की पहली कॉग ट्रेन थोड़ी अधिक आरामदायक है, जो 2022 से चल रही है. 19 00:01:09.890 --> 00:01:14.330 लेकिन अगर आप वाकई आराम चाहते हैं, तो आपको स्विस ट्रेन के फर्स्ट क्लास 20 00:01:14.330 --> 00:01:18.020 में सफर करना होगा, जिसमें फुटरेस्ट और सीट हीटिंग होती है. 21 00:01:20.270 --> 00:01:23.870 भविष्य में फ्रांस की हाई-स्पीड ट्रेनों में बड़ी स्क्रीन होगी, 22 00:01:23.870 --> 00:01:26.600 जिसपर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा. 23 00:01:26.870 --> 00:01:29.510 यह इसमें फिलहाल हो रहा इनोवेशन है. 24 00:01:30.020 --> 00:01:34.010 ऐसी बहुत सारी संभावनाएं हैं, जैसे आईडिया ट्रेन में, गंतव्य स्टेशन का 25 00:01:34.010 --> 00:01:36.290 नाम हर जगह दिखता है. 26 00:01:36.890 --> 00:01:40.760 आप ट्रेन में देख सकते हैं कि अगले स्टेशन पर कहां से निकलना है. 27 00:01:40.760 --> 00:01:46.069 देखना दिलचस्प होगा की कौन से आईडिया अमल में आएंगे? 28 00:01:46.069 --> 00:01:48.610 यात्रियों से जुड़ी जानकारी सबसे अहम है. 29 00:01:48.620 --> 00:01:52.580 यह धीरे-धीरे एक अहम हो रहा है क्योंकि हम एक जटिल दुनिया 30 00:01:52.580 --> 00:01:53.630 में रहते हैं. 31 00:01:53.750 --> 00:01:56.150 जल्द ये जानकारियां मिलना अहम है. 32 00:01:56.210 --> 00:02:00.200 साइड में लगे इस डिस्प्ले बैंड को हम सभी भविष्य में इस्तेमाल करेंगे. 33 00:02:00.200 --> 00:02:05.240 लाइटें एक अहम चीज हैं क्योंकि ट्रेन में बैठने के अनुभव से इनका काफी 34 00:02:05.240 --> 00:02:09.410 लेना-देना है, और हम यात्रा के समय भी सतर्क रहना चाहते हैं. 35 00:02:09.740 --> 00:02:14.660 इन सारी ही चीजों को लेकर काफी अच्छे फीडबैक मिले हैं और हम इनमें से 36 00:02:14.660 --> 00:02:17.540 कइयों को भविष्य की ट्रेनों में देखेंगे. 37 00:02:19.620 --> 00:02:22.150 नए प्रयोग यात्रियों को पसंद आने चाहिए. 38 00:02:22.160 --> 00:02:24.230 तभी इनका खर्च निकल सकेगा. 39 00:02:25.700 --> 00:02:30.740 जो भी हो, दुनियाभर की ट्रेनों में जितनी ज्यादा जगह होगी, सफर उतना 40 00:02:30.740 --> 00:02:31.460 ही अच्छा होगा.