1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैरी के बाद भी रॉलिंग की पूछ

२७ सितम्बर २०१२

हैरी पॉटर की कामयाबी ने लेखिका जेके रॉलिंग का कद इतना बढ़ा दिया है कि उन्हें अपने ही पैमाने पर फिट होने में मुश्किल हो रही है. पॉटर सीरीज के बाहर उनकी पहली किताब बाजार में आ गई.

https://p.dw.com/p/16Gbf
तस्वीर: Carl Court/AFP/GettyImages

कैजुअल वैकेंसी नाम की यह किताब रिलीज होने के साथ बेस्ट सेलर में गिनी जा रही है लेकिन सात लगातार कामयाब किताबों के बाद ऐसा होना कोई अचरज की बात नहीं. किताब को रिलीज होने से पहले कुछ लोगों को रिव्यू के लिए भेजा गया था.

न्यू यॉर्क टाइम्स की मिचिओ काकूतानी ने बताया कि किस तरह रॉलिंग की इस किताब में भी थोड़ा बहुत पुराना असर दिखता है. हैरी पॉटर की किताब शुरू करने के लिए रॉलिंग ने छोटे से डर्सली परिवार का सहारा लिया था. काकूतानी ने लिखा, "उन्होंने हैरी पॉटर की मायावी दुनिया से लोगों को बांध लिया था लेकिन दुर्भाग्य से हकीकत में आने पर उनका वह रुतबा नहीं दिख रहा है. कैजुअल वैकेंसी सिर्फ निराशाजनक ही नहीं, बोरिंग भी है."

Buchcover The Casual Vacancy
तस्वीर: Little/Brown Book Group

हालांकि रिव्यू करने वाले दूसरे लोगों ने इतनी बुरी रेटिंग नहीं की. ब्रिटिश और अमेरिकी अखबारों ने कहा है कि रॉलिंग ने बच्चों की दुनिया से बाहर निकलने की कोशिश की है, जो शानदार तो नहीं, लेकिन अच्छी है.

ब्रिटेन के अखबार गार्डियन की रिव्यू कहती है, "कैजुअल वैकेंसी कोई मास्टरपीस नहीं, लेकिन यह बुरी नहीं है. आप इसके बारे में सबसे बुरा यह कह सकते हैं कि इस बार मीडिया छाया हुआ नहीं है."

इतना प्रचार क्यों

लंदन के बुक स्टॉल जब गुरुवार की सुबह खुले, तो लोगों का तांता लग चुका था. बताया जा रहा है कि अमेरिका में भी इसकी 20 लाख प्रति बिक चुकी है. हैरी पॉटर सीरीज की 45 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.

कैजुअल वैकेंसी इंग्लैंड के एक छोटे से गांव की कहानी है, जिसमें वर्ग व्यवस्था से लेकर ड्रग और किशोर सेक्स जैसी समस्याओं का जिक्र है. कहानी बैरी नाम के एक शख्स के आस पास घूमती है, जिसकी मौत हो जाती है और उसकी जगह पर काम करने के लिए किसी को खोजा जाता है.

हफिंग्सटन पोस्ट के एंड्रयू लोसोव्स्की का कहना है कि रॉलिंग ने बड़े लोगों का जो उपन्यास लिखा है, वह छपने योग्य तो जरूर है लेकिन इसके लिए जितनी तड़प दिख रही थी, उसकी जरूरत नहीं थी, "अगर लेखक का नाम कोई और होता तो क्या यह किताब छपती, जी हां, जरूर. क्या कोई इस पर ध्यान देता, जी नहीं, बहुत ज्यादा नहीं."

हालांकि उन्होंने कहा कि 47 साल की ब्रिटिश लेखिका रॉलिंग को हार नहीं माननी चाहिए. हालांकि रॉलिंग पहले ही कह चुकी हैं कि उनकी अगली किताब बच्चों के लिए होगी.

J. K. Rowling
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रॉलिंग को दुनिया की सबसे रईस लेखिका माना जाता है लेकिन 1990 के दशक में उन्होंने बिन ब्याही मां और बेरोजगार लेखिका के तौर पर अपना काम शुरू किया, जिसकी किताब कोई छापने को तैयार नहीं था. हैरी पॉटर छपने के बाद उनकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी और इस पर आठ फिल्में भी बनीं. रॉलिंग एक अद्बुत नाम बन गईं.

अब उनकी कैजुअल वैकेंसी रिलीज होने के बाद भी लोग उन्हें हैरी पॉटर की मायावी दुनिया से जोड़ कर देख रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट में मोनिका हेसे ने लिखा, "यह किताब जरा अच्छी होती अगर हर किसी के हाथ में वांड (जादू की छड़ी) होती."

एजेए/एमजी (एएफपी, रॉयटर्स)