1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती को और मदद की दरकार: संयुक्त राष्ट्र

१६ जनवरी २०१०

हैती में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मृतकों की तादाद बढ़ती जा रही है. गृहमंत्री ने दो लाख लोगों के मारे जाने की आशंका जताई. मदद के लिए दुनिया भर से आगे बढ़े हाथ लेकिन हैती के लोग नाराज़, कुछ जगहों पर हिंसा.

https://p.dw.com/p/LXPn
त्रासदी के बाद अराजकता फैलीतस्वीर: AP

हैती सरकार ने अब तक 50 हज़ार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. शनिवार को हैती के गृहमंत्री पॉल एंटोने बाइन एमे ने कहा कि मृतकों की संख्या एक से दो लाख के बीच तक हो सकती है. पूरे देश में मातक का माहौल है.

शुक्रवार को सैकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान देश के कुछ हिस्सों में हिंसा भी हुई. भूकंप पीड़ित धीमे राहत कार्य से नाराज़ हैं. मंगलवार को आए भूंकप के बाद अब भी कई इलाकों में मलबा हटाया जाना बाकी है.

मदद की सख़्त ज़रूरत

संयुक्त राष्ट्र ने हैती के भूकंप पीड़ितों के लिए 56 करोड़ डॉलर की अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के प्रमुथ जॉन होल्मस ने कहा है कि हैती के तीस लाख भूकंप पीड़ितों को छह महीने के भीतर इस रक़म की ज़रूरत है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी कहा है कि, ''हैती के बेघर लोगों को टेंट, दवाइयों और खाने पीने की तुरंत सख़्त ज़रूरत है.''

Deutschland Haiti Hilfe DRK belädt Hilfsgüter-Flug
जर्मनी से मदद के लिए हवाई जहाज़तस्वीर: picture alliance / dpa

हैती की मदद के लिए दुनिया आगे आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हैती को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहयता देने का एलान किया है. हैती में दस हज़ार अमेरिकी सैनिक राहत और बचाव के काम में जुटेंगे. शुक्रवार को अमेरिकी कंपनियों ने हैती के लिए साढ़े चार करोड़ डॉलर जमा किए. अमेरिका के आम लोगों ने भी करीब एक करोड़ डॉलर मदद के लिए भेजे. आज अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी हैती का दौरा करेंगी.

इस बीच जर्मनी ने भी शुक्रवार को डॉक्टरों और राहत कर्मियों की टीमें दवाइयों के साथ हैती भेजी हैं. मलबे में दबे लोगों को पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते भी भेजे गए हैं. आज भी जर्मन रेड क्रॉस की एक टीम हैती जाएगी. यह टीम वहां अस्थाई अस्पताल खोलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन