1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हावर्ड की जगह आइज़क का समर्थन करेगा भारत

३१ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के नाम पर अफ़रा तफ़री के बाद अब भारत ने आईसीसी के उपाध्यक्ष के पद के लिए मनोनीत न्यूज़ीतलैंड के एलन आइज़क के समर्थन की घोषणा की है. आइज़क बाद में आईसीसी अध्यक्ष बन सकते हैं.

https://p.dw.com/p/OYuq
तस्वीर: AP

मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में इन आशय का निर्णय लिया गया है. बीसीसीआई की एक पंक्ति की घोषणा में कहा गया है कि समिति आईसीसी के उपाध्यक्ष पद के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष एलन आइज़क की उम्मीदवारी का समर्थन करती है.

आईसीसी उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनयन का अधिकार इस बार आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को है. इनकी ओर से आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड को उम्मीदवार मनोनीत किया गया, लेकिन अफ़्रीका और एशिया के देशों ने उनके नाम की पुष्टि से इनकार कर दिया. 10 में से सात देश उनके चुनाव का विरोध कर रहे थे. हावर्ड ने मुगाबे की नीतियों के कारण ज़िम्बाबवे की टीम का दौरा रद्द कराया था. इसके अलावा उन्होंने मुरलीधरन को चकर कहा था और 2006 में पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित करने के अंपायर डेरेल हेयर के फ़ैसले का ज़ोरदार समर्थन किया था. इस प्रकार अंत में उन्हें आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के अलावा सिर्फ़ इंगलैंड का समर्थन मिल रहा था.

भारत द्वारा आइज़क के समर्थन के बाद माना जा रहा है कि अब आईसीसी द्वारा उनके चुनाव की पुष्टि औपचारिकता भर है. दो साल तक उपाध्यक्ष रहने के बाद वे शरद पवार के स्थान पर आईसीसी के अध्यक्ष चुन लिए जा सकते हैं.

शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने हावर्ड के स्थान पर एक नया उम्मीदवार मनोनीत करने से इनकार कर दियाथा. इसके बदले आइज़क की उम्मीदवारी के समर्थन का फ़ैसला लिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए जमाल