1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार ही गया माइंत्स, जीत ही गया म्यूनिख

१७ अक्टूबर २०१०

आखिरकार माइंत्स का विजय रथ रुक ही गया. बुंडसलीगा के इस सीजन की पहली हार उन्हें हैम्बर्ग के हाथों मिली. उधर मारियो गोमेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बायर्न म्यूनिख को भी लंबे समय के बाद जीत नसीब हुई.

https://p.dw.com/p/Pfyh
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माइंत्स और हैम्बर्ग के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. हैम्बर्ग के हाथों इस हार के साथ ही माइंत्स के हाथ से आठ मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका भी चला गया. हैम्बर्ग के एक गोल को रेफरी ने नहीं माना. इस तरह आखिरी पलों तक भी कोई गोल नहीं हो पाया. लेकिन 89वें मिनट में पाओलो गुएरेरो ने गोल करके माइंत्स को हरा दिया.

खेल के बाद माइंत्स के कोच थॉमस टुषेल ने कहा, "हम आज थोड़ी उद्दंडता से खेले. हमने कई बार आसानी से गेंद खो दी और उन्हें दोबारा हमले करने का मौका दिया. इससे पता चला कि हम मिलकर नहीं खेल पा रहे थे."

Flash-Galerie 1. FSV Mainz 05 - Hamburger SV
तस्वीर: dapd

टुषेल ने कहा, "अगर हमने अपने मौके नहीं गंवाए होते तो हम जीत गए होते. लेकिन उन्होंने एक बार गोल कर दिया तो फिर नतीजा तय हो गया. हम अब शांति से उन चीजों के बारे में सोचेंगे जो सही नहीं रहीं."

इस हार के साथ ही माइंत्स 21 अंकों पर रह गया है. अब डोर्टमुंड ने उसे दूसरे नंबर पर धकेल दिया है. डोर्टमुंड के पास चार गोल का फायदा है. हैम्बर्ग अपनी इस लगातार दूसरी जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है. उसके 14 अंक हो गए हैं.

एक अन्य मैच में शनिवार को बायर्न म्यूनिख को जीत नसीब हुई. उनके लिए 21वें मिनट में पहला गोल गोमेज ने किया. गोमेज का फरवरी से अब तक के 13 बुंडसलीगा मैचों में यह पहला गोल था.

77वें मिनट में गोमेज ने एक और गोल दागा और 90वें मिनट में हैटट्रिक पूरी कर ली. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत बायर्न ने हनोवर को 3-0 से हरा दिया. अब बायर्न नौवें स्थान पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी