1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार के लिए आईपीएल ज़िम्मेदार: कर्स्टन

१६ जून २००९

टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने ट्वेटीं-20 वर्ल्ड कप में करारी हार के लिए आईपीएल को ज़िम्मेदार ठहराया है. लेकिन इस बयान के बाद कई जगह से उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/IAZU
कर्स्टन के बयान का विरोधतस्वीर: AP

जो बात टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं कह पाए, मंगलवार को वो बात कोच गैरी कर्स्टन ने कह दी. कर्स्टन ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की हार का दोष आईपीएल पर मढ़ दिया. गुरु गैरी ने कहा, ''यहां आने पर हम उतने तरोताज़ा नहीं थे क्योंकि हम जनवरी से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.'' दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ कर्स्टन के मुताबिक बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से खिलाड़ियों को आराम का मौका नहीं मिला.

खिलाड़ियों की फिटनेस की बात करते हुए कोच ने कहा कि आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए और वर्ल्ड कप में इसका ख़ामियाज़ा उठाना पड़ा. आईपीएल और वर्ल्ड कप की तुलना करते हुए गैरी कर्स्टन ने कहा, ''आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा फ़र्क होता है. जब 11 बेहतरीन खिलाड़ी एक देश के लिए खेल रहे हों तो स्टैंडर्ड अपने आप बढ़ जाता है.''

पर टीम इंडिया के कोच यह बयान देकर विवादों में भी घिर गए हैं. केन्या जैसी मामूली टीम को 2003 वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले पूर्व कोच संदीप पाटिल ने कर्स्टन के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ''मैं गैरी कर्स्टन के बयान से हैरान हूं. अगर आईपीएल को ज़िम्मेदार ठहराया गया है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ियों ने कैसे बेहतर प्रदर्शन किया.'' बीसीसीआई की चयन समिति से जुड़े रह चुके पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने भी भारतीय कोच के फैसले पर सवाल उठाया है.

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि आईपीएल मुकाबला वाक़ई थका देने वाला रहा क्योंकि वहां डेढ़ महीने तक हर रोज़ मैच हुए. टीम इंडिया के लिए ये ज़रा ज़्यादा ही भारी पड़ा क्योंकि दूसरी टीमों के गिने चुने खिलाड़ी ही आईपीएल खेल रहे थे लेकिन भारत की राष्ट्रीय टीम के सभी क्रिकेटर आईपीएल में शरीक थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ओ सिंह

संपादनः ए जमाल