1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाफिज सईद ने भारत को युद्ध की धमकी दी

६ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान में जमात उद दावा के नेता हाफिज मोहम्मद सईद ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर वह जम्मू कश्मीर से नहीं हटता है तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. हाफिज सईद को भारत मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानता है.

https://p.dw.com/p/10BeM
लाहौर में दिया सईद ने भाषणतस्वीर: AP

लाहौर में करीब 20 हजार समर्थकों को संबोधित करते हुए हाफिज सईद ने भड़काऊ अंदाज में कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संदेश देना चाहता हूं, कश्मीर छोड़ दो या फिर युद्ध के लिए तैयार रहो. अगर कश्मीरियों को आजादी नहीं दी गई तो हम कश्मीर सहित पूरे भारत पर कब्जा कर लेंगे. हम गजवा ए हिंद की शुरुआत करेंगे और कश्मीर को पाने के लिए हमने तैयारी कर ली है." गजवा ए हिंद यानी भारत के लिए लड़ाई.

पाकिस्तान में हजारों लोगों ने जमा होकर कश्मीर के लिए एकजुटता दिवस मनाया और कश्मीर मुद्दे को अपना समर्थन दोहराया. भारतीय शासन के खिलाफ संघर्ष कर रहे कश्मीरियों को समर्थन देने का यह एक प्रयास है. एकजुटता दिवस को पहली बार 1990 में छुट्टी के रूप में शुरू किया गया और इसके जरिए उन चरमपंथियों के लिए सहानुभूति प्रदर्शित की जाती है जो भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ रहे हैं. कश्मीरियों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया, सायरन बजाया और उस समय ट्रैफिक रूक गया.

कराची में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मार्च निकाला जिसे जमात ए इस्लामी ने बुलाया. रैली में भारत विरोधी नारे लगाए गए और पुतले भी फूंके गए. प्रतिबंधित गुट जमात उद दावा ने लाहौर मार्च निकाला जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस मार्च में जमात ए इस्लामी, जमायते ए उलेमा ए इस्लाम और अन्य गुटों ने हिस्सा लिया. इस्लामाबाद में भी बड़ी रैली निकाले जाने की रिपोर्टें हैं.

कश्मीर एकजुटता दिवस पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कश्मीरियों को अपना समर्थन दोहराया है और कहा है कि उन्हें नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रहेगा. पाकिस्तान का कहना है कि कश्मीरियों के पास आत्मनिर्णय का अधिकार होना चाहिए. प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर विवाद ही दक्षिण एशिया में तनाव की बड़ी वजह है और भारत के साथ अर्थपूर्ण बातचीत होनी चाहिए ताकि विवाद का हल हो सके. थिम्पू में भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता हो रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें