1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांगकांग में आजादी मांगने वाली पार्टी पर बैन

२४ सितम्बर २०१८

चीन से आजादी की मांग करने वाली एक राजनीतिक पार्टी को हांगकांग में बैन कर दिया गया है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि पार्टी का एजेंडा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

https://p.dw.com/p/35Nus
Hongkong Proteste für Demokratie | Solidarität mit Andy Chan
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Fong

ब्रिटेन ने 1997 में चीन को हांगकांग सौंपा था. तब से यह पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल पर वहां प्रतिबंध लगाया गया है. अर्ध स्वायत्तशासी (सेमी-ऑटोनोमस) हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत कई ऐसी आजादियां हैं जो बाकी चीन में आपको नहीं मिलेंगी. लेकिन चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासनकाल में राजनीतिक असहमति की आवाजों के लिए जगह सिमट रही है.

चीन की गर्भवती महिलाओं से हांगकांग परेशान

हांगकांग के सुरक्षा मंत्री जॉन ली ने कहा कि उन्होंने "राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और लोगों के अधिकार और स्वतंत्रता के हितों को ध्यान में रखते हुए हांगकांग नेशनल पार्टी (एचकेएनपी) पर प्रतिबंध लगाने का पुलिस का आग्रह मान लिया है." एचकेएनपी हांगकांग का एक जाना माना लेकिन छोटा सा राजनीतिक दल है जिसकी कोर सदस्यता महज दर्जन भर लोगों के पास ही है. 

ली ने कहा कि पार्टी का एजेंडा हांगकांग को एक अलग देश बनाना है, जो हांगकांग के संविधान से जुड़े मूल कानून का उल्लघंन है. उन्होंने बताया कि एचकेएनपी ने स्कूल, कॉलेज में "घुसपैठ कर चीन के खिलाफ नफरत और घृणा फैलाने की" कोशिश की है. एचकेएनपी के नेता एंडी चेन ने इस प्रतिबंध पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. हांगकांग नेशनल पार्टी पर पुलिस ने जुलाई में प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस प्रतिबंध को हांगकांग में आजादियों पर चीन और हांगकांग सरकार का प्रहार बताया है. अधिकार समूहों के मुताबिक चीन लगातार संप्रभुता को चुनौती देने वाली किसी भी ताकत पर दबाव बनाता जा रहा है.

एए/एके (एएफपी)