1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हांग कांग के रहस्यमयी मर्डर की पोल खुली

२३ अगस्त २०१८

कार में बंद दो महिलाओं की मौत ने हांग कांग की पुलिस को लंबे वक्त तक छकाए रखा. कहीं चोट या मेडिकल इमरजेंसी का संकेत नहीं था. मौत कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई थी. तीन साल बाद अब इस हत्याकांड की कड़ियां खुल रही हैं.

https://p.dw.com/p/33dmh
Gefährdungszeichen im Kornfeld, Einsatz von Giftstoffen in der Landwirtschaft
तस्वीर: picture-alliance/chromorange/C. Ohde

हांग कांग में एनेसथीसिया के एक डॉक्टर पर योगा बॉल के जरिए अपनी पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप लगा है. अभियोजन पक्ष के मुताबिक 2015 में खाव किम-सुन ने बेहद शातिराना ढंग से ये हत्याएं कीं. खाव ने एक योगा बॉल में कार्बन मोनोऑक्साइड भरी और फिर उसे कार की डिक्की में रख दिया. बॉल से गैस धीरे धीरे लीक होती गई और कार में सवार पत्नी और बेटी बेहोशी के साथ मारे गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक की गई कार में दो महिलाओं को बेसुध हालत में देखा. लॉक तोड़ने पर पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है, लेकिन कैसे इस सवाल ने लंबे वक्त तक पुलिस को उलझाए रखा. दोनों के शरीर पर चोट, जोर-जबरदस्ती या मेडिकल इमरजेंसी का कोई सबूत नहीं था. कार में कुछ भी बिखरा हुआ नहीं था. बस डिग्गी में फुस्स हो चुकी एक योगा बॉल थी.

पोस्टमार्टम में पता चला कि दोनों की मौत कॉर्बन मोनोऑक्साइड की वजह से हुई. पोस्टमार्टम उसी मेडिकल कॉलेज में हुआ जहां खाव किम-सुन तैनात था. कुछ महीने बाद पुलिस को पता चला कि असिस्टेंट प्रोफेसर खाव ने हत्याकांड के ही दिन दो योगा बॉलों में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरी.

Gymnastik für Osteoporose-Patientinnen
ऐसी होती है योगा बॉलतस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Sauer

गैस भरते वक्त उसने साथी कर्मचारियों से कहा कि वह इस गैस को खरगोशों पर इस्तेमाल करना चाहता है. पुलिस से पूछताछ के दौरान खाव ने कहा कि घर पर चूहों को मारने के लिए उसने गैस ली थी. बदलते बयानों और चश्मदीदों की गवाही के बाद हत्याकांड की परतें खुलने लगीं.

जांच में पता चला कि खाव का अफेयर एक स्टूडेंट से था. वह पत्नी से तलाक लेना चाह रहा था, लेकिन बीवी राजी नहीं थी. हत्याकांड के दिन खाव ने अपनी बेटी से जोर देकर कहा कि वह घर पर ही रहे और अपना होमवर्क करे.

फैसले से पहले आखिरी जिरह के दौरान खाव रोने लगा. अभियोजन पक्ष के मुताबिक खाव अपनी बेटी को नहीं मारना चाहता था. लेकिन अब उस पर हत्याओं के दो मुकदमे हैं. पुलिस एक बड़ी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा कर रही है.

ओएसजे/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी