1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरियाणा और पंजाब में बाढ़,15 लोगों की मौत

८ जुलाई २०१०

हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगह नहरों में दरारें पड़ गई हैं और कई जिलों में बाढ़ आ गई है.

https://p.dw.com/p/OE0b
तस्वीर: UNI

पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में 15 लोग मारे गए हैं. भारी बारिश की वजह से हरियाणा के कुरुक्षेत्र के नजदीक उधार सिंह गांव में सतलुज यमुना लिंक नहर टूट गई है, जिसके कारण आसपास के कई गांवों में पानी भर गया है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश नहीं रुकी तो हालात और बिगड़ सकते हैं.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र और अंबाला और पंजाब के पटियाला और लुधियाना जिलों में दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है. इस वजह से 15 लोगों की जानें गई हैं. मरने वालों में अंबाला और पटियाला से 6-6 लोग हैं, जबकि दो लोग कुरुक्षेत्र से हैं. लुधियाना में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है.

दो दिन तक प्रभावित रहने के बाद राज्यों में रेल और सड़क यातायात गुरुवार को सामान्य हो पाया. लेकिन अब भी कई सड़कों को पानी भरा होने की वजह से बंद किया गया है. इनमें पेहवा-कुरुक्षेत्र सड़क मार्ग शामिल है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए गए हैं. राहत कार्यों के लिए आर्मी हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है. इसके अलावा हालात पर काबू पाने के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) के लोग लगातार काम कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन लोगों की कोशिश सबसे पहले सतलुज यमुना लिंक नहर में आई 20 फुट चौड़ी दरार को भरने की है, ताकि स्थिति को संभाला जा सके.

और भी कई जगहों पर नहर में दरार की खबरें आ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर के नजदीक बिबीपुर झील में दरार आ गई है. इसके अलावा पंजाब के संगरूर और पटियाला जिलों में दो जगह घग्घर नदी में भी दरार आ गई है, जिससे आसपास के 50 गांवों में पानी भर गया है. एनडीआरएफ के कार्यकर्ता लोगों को निकालने के लिए मोटरबोट और गोताखोरों की मदद ले रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम