1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर तरफ क्रिकेट का जलवा

३१ मार्च २०११

मोहाली में भारत पाक मैच देखने का जोश सिर्फ आम लोगों में ही नहीं. बड़े कारोबार, राजनीति के साथ बॉलीवुड भी सिर चढ़ कर बोला. कुछ मैदान में पहुंचे तो कुछ ने घर पर रह कर ही टीवी पर लुत्फ उठाया.

https://p.dw.com/p/10l02
तस्वीर: UNI

माही की सेना जब अफ्रीदी के शूरवीरों को छका रही थी तब दर्शकों की गैलरी में दो प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि उद्योग, राजनीति और मनोरंजन की दुनिया के कई और दिग्गज उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. मुंबई से आमिर खान अपनी बीवी किरण राव के साथ आए तो वहां उनका साथ देने के लिए प्रीति जिंटा और विवेक ओबरॉय पहले से ही मौजूद थे. शाहरुख खान मोहाली तो नहीं पहुंच सके पर इस खास दिन को उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म रा वन की पहली झलक दुनिया के सामने पेश करने के लिए किया.

UNI Fotos Preity Zinta und Yuvraj Singh
टीम इंडिया के लिए प्रीतितस्वीर: UNI

मैच देखने के बारे में पूछने पर किंग खान हंसते हुए बोले, "मुझे लगता है कि प्रीति से इस बारे में पूछना चाहिए था." मोहाली न पहुंच पाने के पीछे उन्होंने दलील दी, "वहां बहुत भीड़ है और मेरे बहुत सारे दोस्त साथ बैठ कर मैच देखना चाहते थे. इसलिए मुझे लगा कि इतनी बड़ी फौज मोहाली लेकर जाने के बजाए घर में ही इसका मजा दोस्तों के साथ लिया जाए." टीम इंडिया का जोश बढ़ाने के लिए उन्होंने टीम की जर्सी भी पहन रखी थी.

वैसे भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का जलवा कितना बड़ा है इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए सबसे ज्यादा संदेश इस मैच के बारे में ही थे. कुछ यही हाल फेसबुक का भी था. लोग नेटवर्किंग साइट्स पर लगातार मैच के बारे में संदेश डाल रहे थे और फिर उन पर सवाल जवाब का सिलसिला भी चल रहा था.

पाकिस्तान को हरा कर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है जहां उसकी भिड़ंत श्रीलंका से होनी है. मुंबई में होने वाले इस मैच के लिए भी लोगों का जज्बा उफान मार रहा है. कइयों ने तो अजीबोगरीब तरीके से टीम इंडिया को समर्थन देने की बात कही है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक मुंबई की एक मॉडल ने वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर टीम इंडिया के सामने स्ट्रिपटीज यानी एक एक कर कपड़े उतारने की पेशकश की है. पूनम कहती है कि यह राष्ट्रीय टीम को समर्थन देने का उनका अपना तरीका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी