1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हत्याकांड के शोक में हॉलीवुड का मौन

Priya Esselborn२२ जुलाई २०१२

बैटमैन फिल्म बनाने वाली हॉलीवुड स्टूडियो ने कोलेरैडो में हुए हत्याकांड के कारण वीकएंड पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े जारी नहीं करने का फैसला किया है. आम लोगों के आक्रोश से बचने के लिए दूसरे स्टूडियोज ने भी यही किया.

https://p.dw.com/p/15d4W
तस्वीर: dapd

शुक्रवार को एक सिनेमा हॉल में 'द डार्क नाइट राइजेज' फिल्म के प्रीमियर के दौरान काले कपड़े पहले एक शख्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर दर्जन भर लोगों को मार डाला. उसके बाद पैरिस में होने वाले प्रीमियर आनन फानन में रोक दिया गया. इसमें फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान के अलावा मुख्य कलाकार क्रिस्टियान बेल भी हिस्सा लेने वाले थे. फिल्म बनाने वालों और कलाकारों की शुरुआती चुप्पी के बाद नोलान ने एक बयान जारी कर निर्मम त्रासदी की निंदा की और हत्याकांड पर गहरा अफसोस जताया. शनिवार को फिल्म में बैटमैन की भूमिका निभाने वाले बेल ने कहा, "जो भय मैं महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, मैं पीड़ितों और उनके परिजनों का दुख और मातम समझने की शुरुआत नहीं कर सकता, लेकिन मेरा दिल उनके साथ है."

वॉर्नर ब्रदर्स ने भी शुक्रवार को ही एक बयान जारी कर हत्याकांड पर गहरा अफसोस व्यक्त किया और शनिवार को एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि स्टूडियो वीकएंड में हुई आमदनी के आंकड़े जारी नहीं करेगा. वॉर्नर ब्रदर्स ने फ्रांस, जापान और मेक्सिको में फिल्म का प्रीमियर भी रोक दिया. इसके बावजूद फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर बैटमैन फिल्म ने 7.5 करोड़ डॉलर कमाये जो अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की तीसरी सबसे बड़ी कमाई है. हॉलीवुड रिपोर्टर का कहना है कि वीकएंड में उसकी कमाई 17 करोड़ डॉलर को पार कर जाएगी. इस साल के ब्लॉकबस्टर 'द एवेंजर्स' ने पहले वीकएंड पर 20.7 करोड़ डॉलर कमाये जबकि दूसरे नम्बर पर 16.92 करोड़ डॉलर के साथ पिछले साल रिलीज हुई फिल्म हैरी पॉटर और डेथली हैलो पार्ट 2 है.

लेकिन वॉर्नर ब्रदर्स ने सोमवार तक आंकड़े जारी करने से मना कर दिया है. हॉलीवुड की दूसरी प्रमुख कंपनियों डिजनी, फॉक्स, सोनी, लायन्सगेट और यूनिवर्सल ने भी ऐसा ही करने का फैसला लिया है. सोनी पिक्चर्स ने एक बयान में कहा, "हम वॉर्नर ब्रॉस के अपने साथियों के साथ दे रहे हैं और शोक की इस अवधि के दौरान वीकएंड के आंकडे़ जारी नहीं कर रहे हैं."

इसके अलावा वॉर्नर ब्रदर्स ने एक दूसरी फिल्म 'गैंग्स्टर स्क्वैड' के ट्रेलर में काट छांट करने पर भी मजबूर हुआ. साँ पेन और एम्मा स्टोन अभिनीत यह फिल्म 1940 के गुंडों पर है. इसका एक सीन कोलेरैडो की घटना से मिलता जुलता है. इतना ही नहीं यह ट्रेलर 'द डार्क नाइट राइजेज' के प्रदर्शन से पहले शामिल ट्रेलरों के पैकेज में भी था. हालांकि इसे अरोरा थियेटर में फिल्म से पहले नहीं दिखाया गया जहां शुक्रवार रात को हत्याकांड हुआ, लेकिन दूसरे थियेटरों में इसे शुक्रवार को दिखाया जा रहा था.  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार को इस सीन को काट दिया गया था. अब यह यूट्यूब सहित इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं है.

लॉस एंजेलेस टाइम्स ने कहा है कि वार्नर्स अब फिल्म की सितंबर में होने वाली रिलीज को टालने और कोलेरैडो हत्याकांड के बाद भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि थियेटर के दर्शकों पर गोली चलाने वाला यह सीन फिल्म के क्लाइमैक्स के साथ जुड़ा हुआ है.

एमजे/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें