1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हड्डी तोड़ कर मुआवजा लेने वाला गैंग

१५ अप्रैल २०१९

इटली की पुलिस ने "हड्डीतोड़" गैंग के सदस्यों को पकड़ा है जो पीड़ितों की हड्डियां तोड़ कर सड़क हादसे का प्रमाण देते और इंश्योरेंस कंपनियों से पैसे ऐंठते थे.

https://p.dw.com/p/3GnOz
Sizilien Polizeiauto
तस्वीर: Imago Images/L. Carballo

सिसिली द्वीप के पालेरमो शहर से इस गैंग के 40 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच अधिकारियों ने पता लगाया है कि जिन लोगों के हाथ पैर तोड़े जाते थे उन्हें इंश्योरेंस कंपनी से मिलने वाली रकम का एक छोटा सा हिस्सा दिया जाता था. इस ठगी में दुर्घटना की झूठी गवाही देने वाले लोग, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर, फिजियोथेरेपी सेंटर और वकील भी थे. पुलिस के मुताबिक फिजियोथेरेपी के सेंटर मरीज की देखभाल (जो कभी होती नहीं थी) के फर्जी बिल देते थे तो वकील मुआवजे के लिए दावे तैयार करते.

गरीब होते थे शिकार

पुलिस का कहना है इस गैंग के पीड़ित बनते थे, "समाज के गरीब लोग...नशीली दवाओं के आदी, शराबी और मानसिक रूप से बीमार." इन लोगों को इंश्योरेंस कंपनी से मिलने वाले पैसे में हिस्सा देने की बात होती, मगर वास्तव में बहुत थोड़े से पैसे ही दिए जाते थे जैसे कि 300 यूरो. गैंग कास्ट आयरन के बने कसरत वाले वजन फेंक कर या फिर लोहे की छड़ से पीट पीट कर शरीर के ऊपर या नीचे के अंगों को तोड़ देते थे. गैंग के कोड में ऊपरी अंगो को "फर्स्ट फ्लोर" और "नीचे के अंगों" को ग्राउंड फ्लोर कहा जाता था.

पुलिस ने 2017 में एक ट्यूनिशियाई व्यक्ति की मौत के बाद गड़बड़झाले का पता लगाया था. पहले उसके हादसे में मौत होने की बात कही गई लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि पिटाई के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई. उसे दर्द कम करने के लिए कोकीन भी दी गई थी. पिछले साल अगस्त में दो दूसरे गैंगों के खिलाफ पहले अभियान में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन सरकारी गवाह बन गए जिसके बाद पुलिस ने 250 दूसरे संदिग्धों के खिलाफ जांच की. पुलिस को सर्विलांस के जरिए करीब 60 हमलों के बारे में पता चला.

जोखिम में युवा मां

अपराधी अकेली युवा मांओं को ज्यादा निशाना बना रहे थे क्योंकि इसमें मुआवाजा ज्यादा मिलता है. पीड़ितों को अलग थलग पड़े अपार्टमेंट या फिर गोदाम में ले जाया जाता. उन्हें हल्के पेनकिलर या फिर आइस पैक दे कर उनके अंगों को सुन्न कर दिया जाता. हाथ या पैर को कंक्रीट के ब्लॉक के बीच लटका दिया जाता और फिर उन पर लोहे का वजन या बड़े पत्थर फेंक कर उन्हें तोड़ा जाता. जितनी ज्यादा टूटफूट होती उतना ज्यादा मुआवजा मिलता.

सोमवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें पांच लोग हड्डी तोड़ने के विशेषज्ञ थे. इन गैंगों में से एक का प्रमुख लग्जरी कार में चलता था और उसके पास एक स्पीडबोट भी थी. सड़क हादसे ऐसी जगहों पर कराए जाते जहां वीडियो सर्विलांस वाले कैमरे नहीं लगे हैं. गैंग के सदस्य उसके बाद अस्पताल में खुद को पीड़ित के परिवार का सदस्य बता कर आते ताकि कहानी को असली बनाया जा सके.

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें