1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हड़तालियों पर सख्त हुए सारकोजी

२१ अक्टूबर २०१०

फ्रांस में मजदूर संगठनों की हड़ताल ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. हड़ताल का गुरुवार को आठवां दिन. रेल सड़क और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. जनता रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ा कर 62 साल करने का विरोध कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/Pjue
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सरकार की नई पेंशन योजना का कर्मचारी और मजदूर संगठन विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को देशव्यापी हड़ताल के आठवें दिन हवाई सेवाएं भी बाधित किए जाने पर सरकार को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा है.

राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने सबसे ज्यादा दिक्कत पैदा कर रहे तेलकर्मियों को तेल डिपो से बाहर निकालने का पुलिस को आदेश दे दिया. हड़ताल के चलते फ्रांस में एक तिहाई पेट्रोल पंप सूख चुके हैं. इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

गृह मंत्रालय ने अब हड़तालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. सरकार के कड़े रुख को देखते हुए कई जगहों पर प्रदर्शनों में आगजनी भी हो रही है. अब तक करीब 2000 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Frankreich Proteste Oktober 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इस बीच पेरिस में मार्से स्थित हवाई अड्डे को प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कर दिया. इस वजह से मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा को पेरिस में होने जा रहे अपने दो शो रद्द करने पड़े. गुरूवार को प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड़्डे की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए. पुलिस द्वारा हड़तालियों की भीड़ को तितर बितर करने से पहले तीन घंटे तक हवाई अड्डा बिल्कुल ठप्प रहा.

इधर फ्रांसीसी संसद में पेंशन सुधार कानून के मसौदे पर चर्चा अंतिम दौर में है और इस पर गुरुवार को मतदान भी हो सकता है. इस बीच सरकार को झुकते न देख कर्मचारी संघों ने हड़ताल को और तेज करने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए हुई एक अहम बैठक में संघ के नेताओं ने हड़ताल को तेज करने की रणनीति बनाई.

Frankreich Blockade Benzin Depots NO FLASH
तस्वीर: AP

सबसे ताकतवर यूनियन सीजीटी के प्रमुख बर्नार्ड थिबॉल्ट ने बताया कि अगले सप्ताह से कर्मचारियों को पूरी तरह से काम बंद कर सड़कों पर उतरने को कहा गया है. वहीं देश के उद्योग मंत्री क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने हड़ताल से उत्पन्न हालात पर काबू पाने का दावा करते हुए बताया कि बीती रात पुलिस ने एक तेल डिपो को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है. एस्ट्रोसी ने बताया कि देश भर में मौजूद 200 तेल डिपो में से अब सिर्फ 14 डिपो ही ब्लॉक हैं.

सारकोजी सरकार अपने फैसले पर पूरी तरह से कायम है. सरकार पर पेंशन घाटे और कर्ज के लगातार बढ़ते बोझ को कम करने के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का फैसला किया है. छात्रों से लेकर कर्मचारी तक इसका विरोध कर रहे हैं. इस फैसल से रोजगार के अवसर कम होने की आशंका के चलते अब छात्र भी हड़ताल में कूदने पर विचार कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी