1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हक्कानी को अमेरिका ने आतंकवादी गुट माना

८ सितम्बर २०१२

अमेरिका ने अफगानिस्तान के हक्कानी नेटवर्क को ब्लैकलिस्ट किया है. अमेरिका का मानना है कि अफगानिस्तान में उनके नागरिकों के खिलाफ हमले इसी नेटवर्क की साजिश हैं. क्या इससे पाकिस्तान और अमेरिकी संबंधों में तनाव बढ़ेगा.

https://p.dw.com/p/165Px
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी रूस यात्रा के दौरान इस फैसले का एलान किया. हक्कानी नेटवर्क को आतंकवादी बताना अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की राह में बाधा तो डाल ही सकता है साथ ही पाकिस्तान अमेरिका के रिश्तों में आए तनाव का असर सीधे अफगानिस्तान पर दिखेगा. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हक्कानी नेटवर्क को प्रतिबंधित करने से इस्लामाबाद पर दबाव बढ़ेगा. अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हक्कानी नेटवर्क का अफगानिस्तान में सहयोग कर रहा है. हालांकि वॉशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि हक्कानी पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं और यह अमेरिका का निजी मामला है. अफगान सरकार ने भी इस कदम का स्वागत किया है.

Pakistan Haqqani Terrorismus USA Protest Demonstration Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

उधर अफगानिस्तान में वरिष्ठ हक्कानी नेताओं का कहना है कि इससे पता चलता है कि अमेरिका अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है. हक्कानी नेटवर्क के एक कमांडर ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "एक तरफ तो वह कह रहे हैं कि अफगान मुद्दे के लिए राजनीतिक हल ढूंढना पड़ेगा और दूसरी तरफ वे हमें आतंकवादी करार दे रहे हैं. तो अफगानिस्तान में शांति कैसे आएगी?" हक्कानी दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में एक कबायली गुट हैं. यह अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी लड़ाकों में गिने जाते हैं लेकिन इन्हें कई हमलों के लिए जिम्मेदार माना गया है. इस साल अप्रैल में काबुल की संसद और एक दूतावास पर हमला हुआ था जो 18 घंटे चला.

ओबामा सरकार हक्कानी नेटवर्क को आतंकवादी करार देने को लेकर कई दिनों से बहस में फंसी थी. कुछ अधिकारियों का कहना है कि इससे असल युद्ध पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन कुछ और मानते हैं कि इससे बाकी देशों से संपर्क किया जा सकेगा जहां हक्कानी नेटवर्क सक्रिय है या जहां उसकी संपत्ति है. अमेरिकी सरकार ने हक्कानी नेटवर्क के कुछ नेताओं को को पहले से ही ब्लैकलिस्ट कर दिया था लेकिन पूरे संगठन को प्रतिबंधित करने की बात अब जाकर हुई है.

हक्कानी नेटवर्क का काम माफिया गुट जैसा है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह गुट अपहरण, ड्रग्स और तस्करी के जरिए पैसे कमाते हैं और खाड़ी देशों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार का काम करते हैं. पाकिस्तान के साथ संबंधों की वजह से भी अमेरिका इसे आतंकवादी गुट करार नहीं देना चाह रहा था. पिछले साल अमेरिकी एडमिरल माइक मलन ने रिटायर होने से पहले हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हिस्सा बताया लेकिन अब अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान को आश्वासन दिलाना चाहते हैं कि यह कदम पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ नहीं है.

एमजी/एनआर (आईपीएस, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी