1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वाइन फ़्लू से मरने वालों की संख्या 100 पार

३१ अगस्त २००९

भारत में स्वाइन फ़्लू से मरने वालों की संख्या 102 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. देश भर में 128 और लोगों में स्वाइन फ़्लू के लक्षण पाए गए हैं.

https://p.dw.com/p/JMAy
भारत में बढ़ते मामलेतस्वीर: AP

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 42 साल के विलास पडाले और 26 साल के अनिल निकम की महाराष्ट्र के अलग अलग निजी अस्पतालों में स्वाइन फ़्लू की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा 15 और लोगों को स्वाइन फ़्लू के इलाज के लिए अस्पतालों में दाख़िल कराया गया है. स्वाइन फ़्लू का सबसे ज़्यादा असर पुणे शहर में है, जहां अब तक इससे 31 लोगों की जान जा चुकी है.

इस बीच उत्तराखंड में स्वाइन फ़्लू से दूसरी मौत की ख़बर सामने आई है. मसूरी में 35 साल की महिला रूबीना की दून अस्पताल में मौत हो गई. वह पांच दिन से सर्दी ज़ुकाम और बुख़ार से पीड़ित थीं. मामले को टेस्ट किया जा रहा है.

Indien Schweinegrippe
100 से ज़्यादा लोगों की मौततस्वीर: AP

इस तरह भारत में स्वाइन फ़्लू से मरने वालों की संख्या 100 को पार कर चुकी है. सबसे ज़्यादा 53 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जिनमें मुंबई के 10 मामले शामिल हैं. कर्नाटक में स्वाइन फ़्लू से 26 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि गुजरात में आठ, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और केरल, गोवा, राजस्थान और हरियाणा में एक-एक लोग स्वाइन फ़्लू की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

इस बीच पूरे भारत में स्वाइन फ़्लू के 128 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस तरह देश भर में स्वाइन फ़्लू के अब तक 3881 मामले सामने आ चुके हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा