1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वाइन फ़्लू का क़हर जारी

२३ अगस्त २००९

भारत में स्वाइन फ़्लू का क़हर जारी है. शनिवार को देश भर में स्वाइन फ़्लू से सात लोगों की मौत हो गई. त्योहारों के सीज़न में फैल रही इस बीमारी से अब तक देश भर में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/JGaO
त्योहारों के सीज़न में फैलती बीमारीतस्वीर: AP

शनिवार को महाराष्ट्र में स्वाइन फ़्लू से पीड़ित चार लोगों ने दम तोड़ा. गोवा, तमिलनाडु और राजस्थान में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. भारत में स्वाइन फ़्लू फ़ैलने के बाद यह पहला मौका है जब एक ही दिन में सात लोगों की मौत हुई है.

इस बीच शनिवार को ही कर्नाटक, दिल्ली और उसके आस पास के शहरों में एन1एन1 वायरस के 86 नए मामले सामने आए. दिल्ली में सामने आए स्वाइन फ़्लू के 44 नए मामलों में तीन रोगियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कर्नाटक सरकार ने तो राज्य के निजी अस्पतालों में स्वाइन फ़्लू के मुफ़्त इलाज की घोषणा कर दी है. शनिवार को मध्य प्रदेश में भी स्वाइन फ़्लू का पहला मामला सामने आया. ये मामला इंदौर में सामने आया.

दिल्ली में अब तक एच1एन1 वायरस के संक्रमण के 428 मामले सामने आ चुके हैं. डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनके चतुर्वेदी के मुताबिक स्वाइन फ़्लू से निपटने के दौरान डॉक्टरों को सबसे ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. चतुर्वेदी कहते हैं कि, ''निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के अलावा क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टरों को स्वाइन फ़्लू के मामले में विशेष एहतियात बरतने की ज़रूरत है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल