1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मिथ के शतक के दक्षिण अफ्रीका मजबूत

१९ जून २०१०

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ ने शानदार सेंचुरी जड़ी. कप्तान के शतक की बदौलत मेहबान टीम ड्राइविंग सीट पर बैठी. ढीली पड़ी कैरेबियाई पेस बैटरी.

https://p.dw.com/p/NxDq
तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले मैच में नाकाम रहने वाले ग्रैम स्मिथ ने इस बार एल्विरो पीटरसन के साथ टीम को सधी शुरूआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 ओवरों में 99 रन जोड़ दिए. टेस्ट मैचों में पारी की शुरूआत में आम तौर पर छक्के कम ही दिखते हैं लेकिन इन दोनों ने इस परंपरा को तोड़ा. पीटरसन ने दो और स्मिथ ने तीन छक्के जड़े. पीटरसन 52 रन बनाकर आउट हुए.

पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला आए. अमला ने भी स्मिथ के साथ मिलकर रनों की तेज रफ्तार जारी रखी. दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी होते ही अमला पैवेलियन लौटे. उन्होंने 44 रन बनाए.

अमला के बाद क्रीज़ पर अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी कैलिस आए. कैलिस और कप्तान ने 72 रन जोड़े. दिन भर संघर्ष करने के बाद वेस्ट इंडीज के बॉलरों को आखिरी सत्र में थोड़ी राहत मिली. केमर रॉयच ने 132 रन पर खेल रहे स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन तब तक दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में आ चुका था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 296 रन जोड़ लिए.

क्रीज पर एबी डिवीलियर्स और कैलिस डटे हुए हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे है. मेहबान टीम ने पहला टेस्ट 116 रन से जीता था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन