1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन में कैटेलोनिया के आजादी समर्थकों का बार्सिलोना कूच

१८ अक्टूबर २०१९

स्पेन के कैटेलोनिया में आजादी समर्थक झंडे लिए लाखों प्रदर्शनकारी बार्सिलोना की ओर कूच कर रहे हैं. वे कैटेलोनिया के नौ अलगाववादियों को 2017 में आजादी की विफल कोशिश के लिए सजा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3RW5O
Spanien Barcelona | Proteste  für die katalanische Unabhängigkeit
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Barrena

बार्सिलोना की ओर कूच तक रहे कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपना मार्च पिछले बुधवार को ही शुरू किया था और उनके आज शाम तक प्रांतीय राजधानी पहुंचने की योजना है. सोमवार को स्पेनी सुप्रीम कोर्ट ने कैटेलोनिया के 9 राजनीतिज्ञों और कार्यकर्ताओं को स्पेन से आजाद होने की कोशिश के लिए 13 साल तक की जेल की सजा सुनाई थी. तब से मैड्रिड में केंद्रीय सरकार और कैटेलोनिया में प्रांतीय सरकार के बीच तनाव बढ़ रहा है.

सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पिछले दशकों का सबसे गंभीर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है और आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हो रही है. इसने स्पेन की सरकार के साथ कैटेलोनिया की आजादी समर्थक सरकार के लिए भी नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं.

जनजीवन अस्त व्यस्त

शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए बार्सिलोना की ओर शांतिपूर्वक मार्च कर रहे लोगों में छोटे बच्चों को प्राम में ले जा रहे माता पिता भी हैं, और साइकिल चालक भी जो हाईवे लेनों और प्रांत की प्रमुख सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कैटेलोनिया भर में प्रमुख सड़कें बंद हैं और राजधानी बार्सिलोना में भी सड़कों को ट्रैफिक के लिए रोक दिया गया है.

ये भी पढ़िए: यूरोप में कहां-कहां अलगाववाद

आजादी समर्थकों की हड़ताल का असर शहर के जनजीवन पर भी पड़ रहा है. क्षेत्रीय परिवहन में बाधा आ रहा है और रीजनल ट्रेन और सिटी ट्राम की फ्रीक्वेंसियां घटा दी गई हैं. बार्सिलोना जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. हवाई अड्डे पर प्रदर्शन के बाद शहर के अल प्रात एयरपोर्ट को इस हफ्ते 150 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था. हालांकि सरकार का कहना है कि हवाई अड्डे पर काम सामान्य है, लेकिन इबेरिया और बजट एयरलायंस वुएलिंग ने हड़ताल के कारण शुक्रवार को दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया है.

गुरुवार को विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ था लेकिन रात आते आते माहौल बदल गया और प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के पर्यटन केंद्र में स्थिति फैशनेबल राम्बला डे कातालुनिया सड़क पर स्थित कॉफी हाउसों की टेबल कुर्सियां जला दीं.

बार्सिलोना की नगरपालिका ने कहा है कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 700 कूड़े के कंटेनर भी जला दिए गए हैं और नगर प्रशासन को 15 लाख यूरो का नुकसान हुआ है. नगर प्रशासन के अनुसार गुरुवार को दस पेड़ों में भी आग लगा दी गई. पुलिस के अनुसार 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चिकित्सा अधिकारियों ने 42 लोगों को फर्स्ट एड देने की बात कही है.

उद्योग पर असर

कार कंपनी सिएट ने कहा है कि उसने बार्सिलोना के निकट मार्टोरेल प्लांट में गुरुवार से रविवार तक कार का उत्पादन रोक दिया है. बार्सिलोना के होलसेल मार्केट ने कहा है कि शुक्रवार को मछली बाजार में 85 प्रतिशत और फूल बाजार में 90 प्रतिशत कम ग्राहक आए.

हड़ताल की घोषणा का असर शहर के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी हुआ है. एपसी बार्सिलोना और रियाल मोड्रिड के बीच होने वाले स्पेनी फुटबॉल लीग के प्रमुख मैच को स्थगित कर दिया है. ये फैसला स्पेन के फुटबॉल संघ की संबंधित समिति ने शुक्रवार को लिया. यह मैच 26 अक्टूबर को कैटेलोनिया के कैंप नू में होना था लेकिन वहां अलगाववादियों ने एक बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है. बार्सिलोना में विश्व प्रसिद्ध बाजिलिका सरगादा फमिलिया भी बंद है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उसके दरवाजे की नाकेबंदी कर दी है.

प्रदर्शन और राजनीतिक संकट

कैटेलोनिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने क्षेत्रीय और केंद्रीय सरकार के सामने भी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. कैटेलोनिया के राष्ट्रपति किम तोरा ने प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की आलोचना की है लेकिन साथ ही फिर से आजादी के बारे में नया जनमत संग्रह कराने की धमकी दी है. तोरा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रांतीय संसद में बोलते हुए कहा, "यदि हमें मतपेटी रखने के कारण 100 साल कैद की सजा मिलती है, तो हमारा जवाब साफ है, हम फिर से आत्मनिर्णय के लिए मतपेटी रखेंगे." उन्होंने कहा कि ये इस विधायी अवधि में होगा जो 2022 में खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़िए: दुनिया में कहां कहां अलगाववाद

उधर केंद्र सरकार ने शांति स्थापना और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी फिलहाल कैटेलोनिया के आजादी समर्थक सरकार पर ही छोड़ रखी है. लेकिन मैड्रिड सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. गृह मंत्री फर्नांडो ग्रांदे मारलास्का ने कहा है कि हिंसक प्रदर्शनकारी सजा से नहीं बचेंगे.

राजनीतिज्ञों को सजा

स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जिन राजनीतिज्ञों को सजा दी थी उनमें प्रांत के पूर्व उप राष्ट्रपति ओरियोल खुनकुरास और संसद की पूर्व प्रमुख कार्मे फोर्काडेल भी शामिल हैं. अदालत ने उन्हें दंगे और सरकारी धन की धोखाधड़ी का दोषी पाया. उन पर अक्टूबर 2017 में अदालत के आदेश के बावजूद आजादी के लिए जनमत संग्रह कराने का आरोप था. उस समय एक जनमत संग्रह करा कर कैटेलोनिया के नेताओं ने प्रांत को स्पेन से आजाद घोषित किया था. स्पेन की सरकार ने प्रांतीय सरकार को हटाकर प्रशासन अपने हाथों में ले लिया था और आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. कैटेलोनिया के तत्कालीन राष्ट्रपति कार्लोस पुजदेमोन भागकर बेल्जियम चले गए थे.

कैटेलोनिया के बहुत से लोग वहां चल रहे आंदोलन का विरोध भी कर रहे हैं. स्पेन की एकता का समर्थन करने वाले कैटेलोनियाई नागरिक समाज प्लेटफॉर्म के प्रमुख फर्नांडो सांचेज कोस्टा ने कहा है कि आजादी की प्रक्रिया हमारे गले की फांस बन गया है. "आजादी के समर्थकों ने हमसे सहजीवन के दस साल छीन लिए हैं, हम शांति का एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं."

संगठन ने 27 अक्टूबर को, जो 2017 में आजादी की घोषणा के नाकाम होने का दिन है, बार्सिलोना में एक रैली निकालने की घोषणा की है. जुलाई में हुए एक सर्वे के अनुसार कैटेलोनिया के 44 प्रतिशत लोग आजादी चाहते हैं जबकि 48 प्रतिशत उसके खिलाफ हैं.

एमजे/एके (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी