1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन और फ्रांस के बीच तनाव पैदा करता फ्रेंच मीडिया

११ फ़रवरी २०१२

टेनिस स्टार रफाएल नडाल फ्रांस के एक टीवी शो पर बुरी तरह बरसे हैं. व्यंग्य करने वाले इस पपेट शो में कहा गया कि राफा समेत स्पेन के स्टार खिलाड़ियों ने डोपिंग की है. नडाल ने कहा, टीवी शो ने किया सीमा का उल्लंघन किया.

https://p.dw.com/p/141yq
बरसे नडालतस्वीर: dapd

फ्रांस के टीवी से स्पेन में भारी रोष है. इस शो के कारण स्पेन के विदेश मंत्री ने फ्रांसीसी मीडिया का औपचारिक तौर पर विरोध करने का आदेश दिया है. इस पपेट शो में जो स्कैच दिखाए गए उनमें से एक रफाएल नडाल का है जिसमें वह कार के टैंक में पेशाब करते दिखाए गए हैं. वहीं दूसरे स्केच में लोगों से अपील की जा रही है कि स्पेन के साइकलिंग चैंपियन अलबर्टो कॉन्टाडोर को खून दें. कॉन्टाडोर को हाल ही में डोपिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

25 साल के नडाल ने कहा कि यह प्रोग्राम बार बार ऐसी गलती कर रहा है. "एक बार अगर कोई करे तो समझ में आता है लेकिन अगर आप बार बार वही करें तो अच्छा नहीं है क्योंकि तब आप सीमा से परे जा रहे हैं. और हर बार एक ही फोकस है. संस्थानों को हमारा पक्ष लेना ही होगा क्योंकि यह मेरे या किसी और के खिलाफ अभियान नहीं है यह स्पेन और स्पेन के खिलाड़ियों के खिलाफ है."

नडाल का मानना है कि सिर्फ कनाल प्लस चैनल ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. "मुझे नहीं लगता कि सिर्फ कनाल प्लस ऐसा कर रहा है. मुझे लगता है कि बाकी लोग भी साथ हैं. मेरा मानना है कि यह दंडनीय है क्योंकि स्पेन में जो खिलाड़ी गलती करते हैं उन्हें सजा मिलती है, वे प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते. उनसे बहुत कम संसाधनों में हमने बहुत ज्यादा उपलब्धि हासिल की है. हम लोग कुछ अच्छा कर रहे हैं. यह सिर्फ प्रतिबंधित दवाइयों की बात नहीं है, यह मैं आपको निश्चित कह सकता हूं."

Alberto Contador
कॉन्टाडोर पर व्यंग्यतस्वीर: dapd

नडाल ने कहा कि स्पेन में डोप टेस्टिंग होती है, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफा के मुताबिक उनका खुद का भी इस साल तीन बार टेस्ट हो चुका है.

फ्रांस के इस पपेट शो का स्पेन के अखबारों ने भी विरोध किया है. स्पेन के जाने माने अखबार डेली मार्का ने स्पेन की फुटबॉल टीम की ड्रॉइंग यह लिखते हुए छापी है कि 'ये पपेट्स नहीं हैं.'

गुरुवार को स्पेन के विदेश मंत्री होसे मानुएल गार्सिया मार्गेयो ने फ्रांस के लिए स्पेन के राजदूत को लिखित विरोध भेजने का निर्देश दिया है. कनाल प्लस ने प्रतिक्रिया को 'जरूरत से ज्यादा' बताया है और कहा है कि 'लेस गुइनोल तीखा व्यंग्य करने वाला कार्यक्रम है जिसने पिछले बीस साल में फ्रांस सहित अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर व्यंग्य कसा है.'

रिपोर्टः एएफपी, रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी