1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्ट्रॉस कान को नहीं जानती थी होटलकर्मी

१८ मई २०११

आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली न्यूयॉर्क के होटल की कर्मचारी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्ट्रॉस कान कौन हैं. 32 साल की होटलकर्मी मामले के बाद भूमिगत हो गई है.

https://p.dw.com/p/11Ifx
सुनवाई जारी...तस्वीर: AP

इस होटलकर्मी के वकील जेफरी शपीरो ने बताया कि वह होटलकर्मी एक विधवा है और उसका 15 साल की बेटी भी है. ये दोनों करीब सात साल पहले अफ्रीकी देश गिनी से न्यूयॉर्क आए हैं. शपीरो ने बताया, "उसे इस बात का पता नहीं था कि स्ट्रॉस कान कौन हैं और वह उन्हें पहले से नहीं जानती थी."

शपीरो ने बताया कि शनिवार दोपहर यह हादसा हुआ और रविवार तक उनकी मुवक्किल को नहीं जानकारी थी कि उसने जिस शख्स पर आरोप लगाया है, वह कौन है. रविवार को उसकी एक दोस्त ने फोन करके पूछा कि "तुम्हें पता है कि वह कौन है."

NO FLASH Strauss-Kahn
होटलकर्मी को नहीं था पतातस्वीर: dapd

स्ट्रॉस कान पर आरोप है कि न्यूयॉर्क के पॉश सोफीटेल होटल में जैसे ही होटलकर्मी उनके कमरे में घुसी, उन्होंने उस पर हमला कर दिया. यह कर्मचारी कमरे की सफाई के लिए गई थी और उसे नहीं पता था कि मेहमान कमरे में है या नहीं.

आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान को यौन उत्पीड़न के मामले में शनिवार को विमान से उतार कर गिरफ्तार किया गया. वह 10 मिनट में न्यू यॉर्क से पेरिस की उड़ान भरने वाले थे, जहां उन्हें यूरोप में वित्तीय संकट से जुड़े कुछ मामलों में अहम बैठक में हिस्सा लेना था.

सोमवार को उन्हें मैनहेटन की एक अदालत में पेश किया गया, जहां आरोप लगाया गया कि स्ट्रॉस कान ने होटलकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न किया और उसका बलात्कार करने की भी कोशिश की. स्ट्रॉस कान ने सभी आरोपों से इनकार किया है. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है और मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. दोषी पाए जाने पर उन्हें 25 साल तक की सजा हो सकती है.

Flash-Galerie Screenshot Focus Griechenland Strauss-Kahn IWF
सोफीटेल होटेल में हुई घटनातस्वीर: http://www.focus.de

शपीरो ने बताया, "किसी तरह कमरे से भागने के बाद होटलकर्मी ने इस बात की जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और मौके की जगह का मुआयना किया."

उन्होंने कहा, "इस महिला को भरोसा है कि इस देश में न्याय का पालन होता है. वह ऐसी जगह से आई है, जहां कानून का पूरा पालन नहीं होता है. उसे लगा कि उसे इस मामले की रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए." वकील ने कहा कि उसका कोई एजेंडा नहीं है और वह सच बोल रही है.

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह इतनी व्यथित थी कि दो दिनों तक घर भी नहीं गई. उसने अपनी बेटी को भी मंगलवार को ही देखा. शपीरो ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि यह महिला दोबारा से अपनी जिंदगी पटरी पर ला सके.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः उभ